कुख्यात वाल्मीकि गैंग का एक और शूटर गिरफ्तार

0
274

देहरादून। कुख्यात नरेंद्र वाल्मीकि गैंग पर शिकंजा कसते हुए एसटीएफ व क्लेमनटाउन पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही कर गैंग का शूटर पंकज वाल्मीकि को हथियार सहित गिरफ्तार कर लिया है। गैंग के तीन शूटर एसटीएफ द्वारा पूर्व में ंही गिफ्तार किये जा चुके है।
बता दें कि एसटीएफ उत्तराखण्ड द्वारा इन दिनों जेलों में बंद कुख्यातों के नेटवर्क खंगालने में जुटी हुई है। इस दौरान एसटीएफ को पता चला कि पौड़ी जेल में बंद कुख्यात नरेन्द्र वाल्मीकि भी जेल से ही अपना नेटवर्क चला रहा है। जांच में यह भी सामने आया कि उसने जेल में रहते हुए ही कुछ हत्यायें करने के लिए 10 लाख रूपये की सुपारी ली हुई है। बताया जा रहा है कि नरेन्द्र वाल्मीकि ने इस कार्य को अंजाम देने के लिए अपने शूटर पंकज वाल्मीकि को कहा था। जिसने यूपी से तीन शूटर बुलवाये और उन्हे देहरादून स्थित चंद्रबनी के एक मकान में रूकने को कहा। इसका पता चलते ही एसटीएफ द्वारा थाना क्लेमनटाउन पुलिस की मदद से उन तीन शूटरों को आशारोड़ी से दबोच लिया गया। जिनके पास से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किये गये थे। एसटीएफ द्वारा इस बीच सूपारी देने वाले दोनो लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया गया। लेकिन इस मामले में पंकज वाल्मीकि फरार होने में कामयाब रहा। जिसकी तलाश एसटीएफ व थाना क्लेमनटाउन पुलिस कर रही थी।
एसटीएफ के अनुसार गैंग को बाहर रहकर संचालित करने वाला शूटर पंकज वाल्मीकि तभी से फरार चल रहा था। जिसे एक सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार शूटर पंकज वाल्मीकि पर हत्या,हत्या के प्रयास,गुण्डा एक्ट,आर्म्स एक्ट व गैंगेस्टर सहित आधा दर्जन मुकदमें दर्ज है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here