किशोर ने गढ़वाली व रितु ने संस्कृत में ली शपथ

0
518

प्रोटेम स्पीकर ने दिलाई विधायकों को शपथ

देहरादून। लंबे इंतजार के बाद उत्तराखंड में आज सरकार गठन की प्रक्रिया शुरू हुई। आज सुबह 11 बजे विधानसभा भवन में राज्यपाल गुरमीत सिंह ने पहले प्रोटेम स्पीकर बंशीधर भगत को शपथ दिलाई गई इसके बाद प्रोटेम स्पीकर ने नवनिर्वाचित विधायकों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।
विधानसभा में आयोजित शपथ ग्रहण कार्यक्रम में सबसे पहले हरिद्वार ग्रामीण से चुनाव जीतकर पहली बार विधायक बनी पूर्व सीएम हरीश रावत की बेटी अनुपमा रावत को शपथ दिलाई गई। टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय ने गढ़वाली में तथा कोटद्वार विधायक रितु खंडूरी ने संस्कृत में शपथ ग्रहण की। इस दौरान निवर्तमान मंत्री रेखा आर्य और धन सिंह रावत, गणेश जोशी, सविता कपूर, मदन कौशिक, सतपाल महाराज, सरिता आर्य, प्रदीप नैनवाल सहित तमाम विधायकों ने शपथ ग्रहण की। उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड की 70 सदस्यीय विधानसभा में 47 विधायक भाजपा, 19 विधायक कांग्रेस, दो बसपा और दो निर्दलीय विधायक हैं। आज अधिकाश्ंा विधायक शपथ ले चुके हैं आज अगर कोई विधायक शपथ नहीं ले पाएगा तो वह बाद में भी शपथ ले सकता है इस दौरान कार्यवाहक सीएम पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद थे। इस अवसर पर कपकोट से पहली बार चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे सुरेश गड़िया ने कहा कि अपने क्षेत्र के विकास के लिए जो कुछ भी हो सकता है वह करने की कोशिश करूंगा सुरेश गड़िया वर्तमान विधायकों में सबसे कम उम्र के हैं। डीडीहाट से चुनाव जीतने वाले विधायक बिशन सिंह चुफाल ने कहां कि आज विधानमंडल दल की बैठक में हो जाएगा सीएम पर फैसला। शपथ ग्रहण करने के बाद पूर्व नेता विपक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि जनता ने हमें विपक्ष में बैठने का आदेश दिया है कांग्रेस सशक्त विपक्ष की भूमिका निभायेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here