केदारधाम तो खुद बड़ा सेल्फी प्वाइंटः कांग्रेस

0
330

भाजपा व सतपाल पर आस्था से खिलवाड़ करने का आरोप
सीडीएस बिपिन रावत की मूर्ति लगवाने के बयान पर बवाल

देहरादून। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज एक बार फिर अपने बेतुके बयान के कारण चर्चाओं में हैं। केदार धाम में सीडीएस जनरल बिपिन रावत की प्रतिमा लगवाने और सेल्फी प्वाइंट बनाए जाने के उनके बयान पर न सिर्फ विपक्ष ने महाराज को आड़े हाथों लिया है और केदारधाम में किसी भी कीमत पर ऐसा सेल्फी प्वाइंट न बनने देने की घोषणा की है, वहीं खुद उनकी पार्टी और सरकार के लोग भी उनके इस बयान की निंदा कर रहे हैं।
पूर्व नेता विपक्ष और चकराता विधायक प्रीतम सिंह का कहना है कि भाजपा नेताओं को यह समझने की जरूरत है कि केदारधाम देश के करोड़ों लोगों की आस्था का केंद्र है। वहां सिर्फ केदार बाबा के दर्शनों के लिए लोग जाते हैं आस्था कोई तमाशे का विषय नहीं है। लेकिन भाजपा को आस्था के मुद्दे पर राजनीति और लोगों की भावनाओं से खेलने की आदत पढ़ चुकी है। केदारधाम तो खुद में सबसे बड़ा सेल्फी पॉइंट है। केदारधाम के साथ किसी भी अन्य नाम को नहीं जोड़ा जा सकता है। उधर कांग्रेसी नेता गरिमा दसोनी का कहना है कि भगवान केदार 12वें ज्योतिर्लिंग हैं। अगर सतपाल महाराज वहां किसी की मूर्ति लगाने की बात कर रहे हैं तो वह केदार धाम का अपमान है और कांग्रेस किसी भी कीमत पर ऐसा नहीं करने देगी। कुछ लोगों का तो यहां तक कहना है कि अगर सतपाल महाराज के लिए सीडीएस बिपिन रावत केदार बाबा से बड़े भगवान है तो उनकी मूर्ति अपने घर में लगवा लें और खूब आरती करें।
सतपाल महाराज के बयान को लेकर सोशल मीडिया पर भी उनकी लोग खूब खिंचाई कर रहे हैं। वहीं उनकी अपनी पार्टी के लोग भी उनके इस बयान पर आपत्ति जताते हुए कह रहे हैं कि केदार धाम के बारे में इस तरह की बयान बाजी उन्हें नहीं करनी चाहिए। उल्लेखनीय है कि सतपाल महाराज द्वारा पूर्व समय में भी अभिनेता सुशांत राजपूत की मूर्ति लगाने व सेल्फी पॉइंट बनाने की बात कही गयी थी। फिल्म केदारनाथ में नायक रहे सुशांत राजपूत की मौत के बाद सतपाल महाराज ने केदारधाम में उनकी मूर्ति लगाने व सेल्फी प्वाइंट बनाने की बात कही थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here