करनाल से 4 आतंकी गिरफ्तार, हथियार व विस्फोटक बरामद

0
472

हरियाणा। करनाल पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है करनाल पुलिस ने मधुबन थाना क्षेत्र में संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आतंकवादी किसी बड़े आतंकी हमले की फिराक में थे। आतंकियों के तार पाकिस्तान से भी जुड़े हुए बताए जा रहे हैं। पकड़े गए आतंकियों के नाम गुरप्रीत संदीप परमिंदर और भूपेंद्र हैं। पुलिस की चार टीमों ने विश्वसनीय सूचना के आधार पर दिल्ली नंबर की इनोवा गाड़ी को दिल्ली चंडीगढ़ नेशनल हाईवे स्थित बसताड़ा टोल के पास रोका जिसके बाद इन आतंकियों को पकड़ने में सफलता हासिल हुई। पुलिस ने उनके कब्जे से हथियार और विस्फोटक सामान भी बरामद किए इनके पास से देसी पिस्टल ३१ जिंदा कारतूस, बारूद से भरे कंटेनर और १५०००० बरामद हुए हैं। आतंकी इनोवा कार से पंजाब से दिल्ली जा रहे थे। करनाल एसपी गंगाराम पूनिया के अनुसार पाकिस्तान में रह रहे आतंकी हरजिंदर सिंह ने इन आतंकियों को यह कंटेनर और अन्य सामान तेलंगाना के आदिलाबाद जिले की एक लोकेशन पर पहुंचाने की हिदायत दी थी। इन आतंकियों के फोन में भी यही लोकेशन मिली है। इन आतंकियों में सबसे मुख्य गुरप्रीत माना जा रहा है जिसके साथ पाकिस्तान में बैठे आतंकी हरजिंदर सिंह का लगातार कम्युनिकेशन बना हुआ था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here