कड़ी सुरक्षा के बीच कावड़ यात्रा कल से

0
285

हर एक कांवड़िए पर रखी जाएगी नजर
गाइडलाइन का अनुपालन करने की अपील

देहरादून। कोरोना काल में 2 साल तक बाधित रही कांवड़ यात्रा का आगाज कल से होने जा रहा है। महीनों से व्यवस्थाओं में जुटे शासन—प्रशासन द्वारा यात्रा की तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। कावड़ यात्रा में आने वाली भारी भीड़ को नियंत्रित करने और यात्रा को सुरक्षित तरीके से संपन्न कराने के लिए कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। यात्रा की सुरक्षा में तैनात सुरक्षा बलों को आज ब्रीफ करते हुए यह स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि यात्रा नियमावली का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।
दो साल बाद होने जा रही कंावड़ यात्रा में इस साल रिकॉर्ड कांवड़ियों के आने की संभावना के मद्देनजर व्यापक सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। यात्रा की सुरक्षा में 10 हजार पुलिसकर्मियों को लगाया गया है तथा यात्रा क्षेत्र पर हेलीकॉप्टर और ड्रोन के जरिए निगरानी रखने की व्यवस्था की गई है। मेला क्षेत्र में 300 सीसीटीवी कैमरों को लगाया गया है वहीं देहरादून पुलिस द्वारा भी 100 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। बम निरोधक दस्तों की तैनाती से लेकर एटीएस की टीमों को लगाया गया है।
कंावड़ यात्रा पर आने वाले यात्रियों के लिए प्रशासन द्वारा जो गाइडलाइन तैयार की गई है उसके अनुसार सभी कांवड़ियों को अपना रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है तथा अपना आईडी कार्ड साथ लाना भी जरूरी होगा। यात्रा के दौरान तलवार—त्रिशूल से लेकर किसी भी तरह का हथियार लाने पर पाबंदी लगाई गई है। वही लाउडस्पीकर पर भी पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है यात्रा मार्गों पर मीट और शराब की दुकानों पर पाबंदी लगाई गई है। डीजीपी अशोक कुमार का कहना है कि यात्रा के दौरान किसी भी यात्री को कोई परेशानी न हो इसके सभी इंतजाम किए गए हैं लेकिन उनका कहना है कि कांवड़ यात्रा पर आने वालों को गाइडलाइनोंं का अनुपालन करना भी जरूरी है जिससे उनकी यात्रा सुगम और सुरक्षित हो सके। जिला प्रशासन ने कांवड़ियों की सुविधा के लिए जरूरी सभी इंतजाम किए हैं। लोगों से अपील की है कि 14 से 26 जुलाई तक वह हरिद्वार बिना किसी जरूरी काम के न आए। यात्रा के दौरान सभी रूट डायवर्ट रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here