अवैध हथियारों की फैक्ट्री का भंडाफोड़, एक गिरफ्तार

0
305
  • भारी मात्रा में तंमचे, रिवाल्वर, देशी बन्दूक व कारतूस बरामद

उधमसिंहनगर। अवैध हथियारों की फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है। जिसके पास से भारी मात्रा में तमंचे, पिस्तौल, बन्दूक व कारतूस सहित हथियार बनाने में प्रयुक्त उपकरण भी बरामद किये गये है। आरोपी का चचेरा भाई व पुत्र फरार है जिनकी तलाश की जा रही है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी ने बताया कि बीते दिनों थाना गदरपुर पुलिस को सूचना मिली कि क्षेत्र में एक शातिर बदमाश अवैध हथियारों की फैक्ट्री चला रहा है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने जांच की तो मामला सही पाया गया। जिस पर पुलिस ने बीती रात बताये गये स्थान ग्राम आर्यनगर में खेत के किनारे जंगल के पास पाखड के पेडो के नीचे अवैध असलाह बना रहे आरोपी मेहर सिह पुत्र स्व. जीवन सिह निवासी गुलाब का मझरा केलाखेडा को गिरफ्तार कर लिया गया। जिसके पास से भारी मात्रा में तमंचे, पिस्तौल, बन्दूक व कारतूस सहित हथियार बनाने के उपकरण बरामद किये गये। पुलिस के अनुसार आरोपी मेहर सिह शातिर किस्म का अभ्यस्त बदमाश है जिसका अच्छा खासा आपराधिक इतिहास है। गिरफ्तार आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह और उसका पुत्र महेन्द्र तथा उसकी बुआ का लडका दर्शन सिह पुत्र इन्द्र सिह मिलकर अवैध अस्लाह बनाने का काम करते है, दर्शन सिह इन अस्लाहो को बनाने मे उसका पार्टनर है। जबकि बेटा महेन्द्र सिह अस्लाहों को रामपुर, रुद्रपुर, किच्छा, हल्द्वानी, बाजपुर व कालाढूंगी आदि स्थानों में 5—5 हजार रुपये प्रति तमंचे के हिसाब से बेचता है। बहरहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना गदरपुर में मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश कर दिया है जहंा से उसे जेल भेज दिया गया है। वहीं मामले में फरार चल रहे अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here