हरीश रावत पलायन वादी नेता

0
531

जो खुद पलायन कर गए वह क्या पलायन रोकेगेंः पूरण

देहरादून। भले ही राज्य में मतदान हो चुका हो और नेताओं की किस्मत का फैसला ईवीएम के हवाले हो लेकिन मतगणना से पूर्व नेताओं के बीच वार—प्रतिवार का सिलसिला अभी भी जारी है। भाजपा नेता पूरण सिंह ने हरीश रावत को पलायन करने वाला नेता बता कर कहा है कि जो खुद पलायन कर गए वह राज्य का पलायन रोकने की बात कर रहे हैं।
पूरण सिंह का कहना है कि अल्मोड़ा की जनता ने हरीश रावत को तीन बार विधायक बनाया लेकिन उन्होंने अल्मोड़ा के लिए कुछ भी नहीं किया और अल्मोड़ा की जनता ने उन्हें नकार दिया तो वह फिर पलायन कर गए। उन्होंने कहा कि हरीश रावत जो अब पलायन रोकने के बड़े—बड़े दावे कर रहे हैं वह यह तो बताएं कि वह खुद क्यों पलायन कर गए। जो खुद पलायन करने वाले नेता हैं वह भला राज्य से कैसे पलायन रोक सकते हैं।
उन्होंने कहा कि हरीश रावत अल्मोड़ा को छोड़कर भाग गए और हरिद्वार पहुंच गए। हरिद्वार की जनता ने भी उन्हें छोड़ दिया तो वह अब लाल कुआं भाग गए उन्होंने हरीश रावत को पलायन करने वाला नेता बता कर कहा कि जब नेता खुद ही पहाड़ से पलायन कर भाग जाते हैं तो फिर वह भला कैसे पलायन को रोकने का दावा कर सकते हैं। उन्होने हरीश रावत पर निजी स्वार्थों की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि अब जनता उनकी हकीकत जान चुकी है। आज कांग्रेस व हरीश रावत की जो स्थिति है वह उनके अपने कामों के कारण ही हुई है।
उन्होंने कहा कि हरीश रावत फिर मुख्यमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं पहले वह खुद तो चुनाव जीत जायें, कांग्रेस की बात बहुत दूर की बात है बड़े—बड़े दावे करने व बातें करने वाले हरीश रावत को 10 मार्च का इंतजार करना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here