हरीश रावत अब लालकुआं से लड़ेंगे चुनाव

0
758

कांग्रेस ने बदले कई प्रत्याशी व प्रत्याशियों की सीट
रंजीत रावत सल्ट व अनुपमा रावत हरिद्वार ग्रामीण से लड़ेंगी

देहरादून। नामांकन पत्र भरने की अंतिम तिथि से एक दिन पूर्व आज का दिन उत्तराखंड की सियासत में भारी उथल—पुथल से भरा रहा। कांग्रेस की दूसरी सूची जारी होने के बाद हुए बवाल के बाद कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की तीसरी सूची जारी करते हुए दूसरी सूची में प्रत्याशी बनाए गए कई उम्मीदवारों को बदल दिया गया व पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत सहित कई की विधानसभा सीटों को भी बदल दिया गया।
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत रामनगर की जगह अब लालकुआं से चुनाव लड़ेंगे पहले उन्हें रामनगर से प्रत्याशी बनाया गया था, जिसका विरोध रंजीत रावत द्वारा किया जा रहा था। हालांकि पार्टी ने अब रंजीत रावत को भी रामनगर से प्रत्याशी नहीं बनाया गया है और उन्हें सल्ट सीट से टिकट दिया गया और रामनगर सीट से महेंद्र पाल को प्रत्याशी बनाया गया जिन्हें पहले कालाढूंगी से टिकट दिया गया था। कांग्रेस ने डोईवाला सीट पर भी अपना प्रत्याशी बदल दिया गया है यहां अब गौरव चौधरी को मैदान में उतारा गया है जबकि पहले मोहित शर्मा को टिकट दिया गया था। कालाढूंगी से भी प्रत्याशी बदलकर अब महेंद्र पाल की जगह महेंद्र शर्मा को लाया गया है। लाल कुआं और ज्वालापुर सीट से दूसरी लिस्ट में प्रत्याशी बनाई गई संध्या डालाकोटी और बरखा रानी को भी अब कांग्रेस ने चुनाव मैदान से हटा दिया गया है। लालकुआं से जहां पूर्व सीएम हरीश रावत अब चुनाव लड़ेंगे, वही ज्वालापुर सीट से बरखा की जगह अब रवि बहादुर कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ेगें।
कांग्रेस ने अपनी तीसरी लिस्ट में इन बड़े संशोधनों के साथ—साथ बाकी बची सीटों पर भी अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी गई है। पार्टी ने सल्ट सीट से रणजीत सिंह रावत तथा रुड़की सीट से यशपाल राणा, हरिद्वार ग्रामीण सीट से हरीश रावत की बेटी अनुपमा रावत, नरेंद्रनगर से ओम गोपाल रावत व चौबट्टाखाल से केसर सिंह नेगी को चुनाव मैदान में उतारा गया है। टिहरी सीट से कांग्रेस ने समाचार लिखे जाने तक किसी के नाम की घोषणा नहीं की थी, लेकिन इस सीट पर आज ही भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए विधायक धन सिंह नेगी को चुनाव में उतारने की चर्चा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here