हरिद्वार जेल में फटा कोरोना बम

0
212

70 कैदियों के कोरोना पॉजिटिव मिलने से मचा हड़कंप

देहरादून/हरिद्वार। कांवड़ मेला निपटने के बाद सूबे में कोरोना संंक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। कोरोना संक्रमण की दर जहां 11 फीसदी से ऊपर पहुंच गई है वहीं बीते 2 दिनों में 4 मौतों के कारण शासन—प्रशासन के भी कान खड़े हो गए हैं। इस बीच हरिद्वार जेल से आई कोरोना विस्फोट की खबर से जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। 70 कैदियों के कोरोना पाजिटिव होने की बात सामने आई है जबकि जेल के अधिकारी 43 लोगों में सामान्य लक्षण होने तथा कैदियों को क्वारंटाइन करने की बात कहकर इसे हल्के में ले रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि इन कैदियों का 28—29 जुलाई को एक स्वास्थ्य शिविर में अन्य टेस्टों के लिए सैंपल लिए गए थे 900 लोगों के सैंपलों में से अभी सिर्फ 500 के करीब की जांच रिपोर्ट आई है जिसमें से 70 कैदी कोरोना पाजिटिव हैं। अभी बाकी कैदियों की रिपोर्ट आना बाकी है। जिससे इस बात की संभावना जताई जा रही है कि यह संख्या अभी और अधिक बढ़ सकती है।
राज्य में बीते दो—तीन सप्ताह से कोरोना केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं तथा बीते कल सर्वाधिक 346 केस नए मिले हैं। जिसमें से अकेले देहरादून में 188 है। राज्य में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 2000 के पार पहुंच गई है। वही मौतों का भी सिलसिला शुरू हो चुका है। यह हाल तब है कि जब पहले की तुलना में एक चौथाई भी सैंपल नहीं लिए जा रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत का कहना है कि लोगों को बूस्टर डोज लेने के साथ ही कोरोना गाइडलाइनों का पालन करना जरूरी है जो अब लगभग शून्य स्तर पर पहुंच गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here