गुमशुदा युवक की हत्या में पति-पत्नी व साला गिरफ्तार

0
286

रूड़की। गुमशुदा युवक की हत्या किये जाने का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक दम्पत्ति सहित तीन लोगाें को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने मृतक युवक का कुछ सामान भी बरामद किया है।
जानकारी के अनुसार बीती दो दिसम्बर को मासूम पुत्र हसमत निवासी जोरासी जबरदस्तपुर द्वारा कोतवाली रुड़की पर तहरीर देकर बताया गया कि उनका पुत्र महफूज 27 नवम्बर को अपनी बाइक व कुछ कपड़े लेकर कहीं चला गया है। सूचना पर पुलिस ने तत्काल युवक की गुमशुदगी दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी गयी। गुमशुदा महफूज क तलाश में जुटी पुलिस टीम को 26 दिसम्बर को सूचना मिली कि जिस गुमशुदा युवक महफूज की पुलिस तलाश कर रही है उसे मुजफ्फरनगर निवासी परवेज आलम पुत्र शब्बीर द्वारा हत्या कर दी गयी है। जो इस समय भोपा नहर पुल के समीप खड़ा है तथा कही भागने की फिराक में है। सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते पुलिस ने बताये गये स्थान पर दबिश देकर परवेज आलम को हिरासत में ले लिया। जिसने पूछताछ में बताया कि मैने अपनी पत्नी तरमीन और अपने साले मोनिश के साथ मिलकर महफूज की हत्या कर उसकी लाश व मोटरसाइकिल को भोपा गंगनहर में फेंक दिया था। बताया कि मेरी बहन दिलरुबा की शादी महफूज के गांव जबरदस्तपुर,रुड़की में हो रखी थी जिस कारण मेरा आना जाना व मेलजोल महफूज से था। महफूज की शादी नहीं हुई थी और वह मेरी घरवाली तरमीन से फोन पर बहुत बात करता था जिस कारण मेरी घरवाली तरमीन व साला मोनिश ने मिलकर उसकी हत्या की योजना बनाई गयी थी। बताया कि तरमीन ने महफूज को फोन करके बताया था कि मेरे पास दस लाख रूपये है तुम कुछ पैसों का इंतजाम और कर लो और कोई बिजनेस कर लो, जो फायदा होगा वह आपस में बांट लेंगे। बताया कि 27 दिसम्बर को महफूज एक लाख रूपये व कुछ सामान लेकर तरमीन के घर मुजफ्फरनगर आ पहुंचा। जिसकी हमने नशीली चाय पिलाने के बाद गला घोट कर हत्या कर दी। जिसे बाद में हमने उसकी बाइक सहित गंगनहर मेंं फेंक दिया। पुलिस ने हत्या में अन्य आरोपियों तरमीन व मोनीष को भी गिरफ्तार कर लिया है। जिनकी निशानदेही पर पुलिस ने मृतक के कपड़े व अन्य सामान को परवेज आलम के घर से बरामद किया गया हैै। हालांकि काफी प्रयासों के बाद भी महफूज की लाश व बाइक पुलिस अब तक बरामद नहीं कर सकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here