जयंती पर अटल को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी

0
130
  • अटल हमेशा हमारे प्रेरणा स्रोत रहेंगेः धामी
  • काशीपुर में अटल की प्रतिमा का किया अनावरण

देहरादून/काशीपुर। भारत रत्न और देश के सर्वमान्य नेता एवं भाजपा के प्रथम प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की 99वीं जयंती के अवसर पर आज उत्तराखंड सहित पूरे देश में उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज अटल के पैतृक गांव बटेश्वर जाकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए वहीं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उन्हें राजधानी दून और काशीपुर में श्रद्धा सुमन अर्पित किए और उनके कृतित्व तथा व्यत्तिQत्व की सराहना करते हुए कहा कि उनके आदर्श हम सभी के लिए अनुकरणीय हैं।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज काशीपुर में स्वर्गीय पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की प्रतिमा का अनावरण भी किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के निर्माण में अटल बिहारी वाजपेई का असाधारण सहयोग रहा। उन्होंने अपने कार्यकाल में उत्तराखंड का निर्माण किया और अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में उत्तराखंड को सजाने संवारने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वर्तमान काल नवनिर्माण का कार्यकाल है। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण से लेकर हम भव्य और दिव्य काशी को देख रहे हैं। वही उत्तराखंड में केदारपुरी और बद्रीनाथ धाम का सौंदर्यीकरण कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा है।
उन्होंने कहा कि अगर अटल नहीं होते तो आज उत्तराखंड भी नहीं होता। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड निर्माण का कार्य अटल बिहारी वाजपेई ने ही किया था उन्होंने उनके व्यत्तिQत्व—कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने जिन तरह के आदर्शों के साथ राजनीति की तथा राजनीति पर कभी अपने या पार्टी के निजी हितों को हावी नहीं होने दिया उसके कारण ही उनका कद देश की राजनीति में इतनी ऊंचाई तक पहुंच सका कि वह भारत के रत्नों में शुमार किए जाते हैं। राष्ट्रीय हित सदैव उनकी प्राथमिकता रही है वह सभी के साथ अच्छा व्यवहार करते थे और अपने पड़ोसी देशों से भी मित्रवर व्यवहार की उम्मीद रखते थे। सहृदय, काबिल लेखक तथा समाज चिंतक और राष्ट्रवादी नेता होने की उनकी महत्वपूर्ण क्षमता ही उन्हें दूसरे नेताओं से अलग करती है। उन्होंने कहा कि अपने आदर्शों के रूप में वह आज भी हमारे बीच जिंदा है और हमेशा रहेंगे। देश उनकी सेवाओं के लिए हमेशा उनका ऋणी रहेगा। भाजपा उनकी जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मनाती है। उनकी जयंती पर आज प्रदेश और देश भर में अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here