यूकेएसएसएससी पेपर लीक गिरोह के तीन सदस्यों पर लगायी गैंगस्टर

0
235

भर्ती परीक्षाओं में हुई धांधली को लेकर दर्ज हुए 4 मुकदमों में 54 अब तक गिरफ्तार

देहरादून। यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में गिरोह के प्रमुख तीन सदस्यों पर शिकंजा कसते हुए एसटीएफ द्वारा अब उनके खिलाफ गैगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही की जायेगी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल द्वारा बताया गया कि अब तक 21 लोगों के विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट में विवेचना की जा रही थी, विवेचना के दौरान 3 अन्य आरोपियों के खिलाफ इस गिरोह के साथ मिलकर परीक्षा में धांधली किये जाने में सक्रिय भूमिका निभाए जाने पर गैगंस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है। जिनमें गौरव नेगी पुत्र गोपाल सिंह निवासी नजीबाबाद पोस्ट सूर्यनगर थाना किच्छा,उधमसिंहनगर, विपिन बिहारी पुत्र राम शंकर निवासी ग्राम न्यामपुर सीतापुर उत्तर प्रदेश हाल जानकीपुर लखनऊ व संजीव कुमार चौहान पुत्र हर्षरूप निवासी गाजियाबाद,उत्तर प्रदेश व मूल निवासी ग्राम ताराबाद मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश शामिल है जो कि इस समय सिद्धुवाला जिला कारागार देहरादून में निरूद्ध हैं। बताया कि एसटीएफ द्वारा संशोधित गैंग चार्ट बनाकर जिलाधिकारी देहरादून को प्रेषित किया गया था, जिसको जिलाधिकारी देहरादून द्वारा अनुमोदित कर दिया गया है। अब पेपर लीक मामले में 24 आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट का मामला न्यायालय में चलाया जायेगा। बताया कि पूर्व में 21 आरोपियोंं के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में कार्यवाही की जा रही थी लेकिन अब 24 आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी, इस प्रकार से अन्य आरोपियों के साथ साथ अब इन तीनों आरोपियों की चल—अचल सम्पत्ति को भी गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत सीज करने की कार्यवाही भी की जायेगी।
गौरतलब है कि यूकेएसएसएससी द्वारा आयोजित कराई गई स्नातक स्तरीय परीक्षा 2021, सचिवालय रक्षक भर्ती परीक्षा, वन दरोगा ऑनलाइन भर्ती परीक्षा एवं ग्राम पंचायत विकास अधिकारी चयन परीक्षा 2016 में हुई धांधली को लेकर दर्ज अलग—अलग चार मुकदमों की विवेचना एस. टी. एफ. द्वारा की जा रही है। इन सभी मुकदमों में एस.टी.एफ. द्वारा अब तक कुल 54 आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here