गंगा स्नान से लौट रहे श्रद्धालुओं का वाहन पेड़ से टकराया, 10 की मौत, 7 घायल

0
312

पीलीभीत। यूपी के पीलीभीत जिले में हुए सड़क हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई वहीं 7 लोग घायल हुए हैं। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी गयी है।
जानकारी के अनुसार पीलीभीत के गजरौला थाना इलाके में एक तेज रफ्तार पिकअप पेड़ से टकराने के बाद हाईवे पर पलट गई। हादसे में 10 लोगों की मौत की हो गई वहीं 7 लोगों के घायल हुए है। बताया जा रहा है कि घायलों में एक की हालत गंभीर बनी हुई है। उसे बरेली रेफर किया गया है। हादसा सुबह करीब चार बजे होना बताया जा रहा है। पता चला है कि हरिद्वार से गंगा स्नान करने के बाद बुधवार को शाम पांच बजे गोला के लिए वापस लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी टाटा एस गाड़ी पेड़ से टकरा गई। घायलों ने बताया कि ड्राइवर को झपकी आने से यह हादसा हुआ है। मौके पर 8 लोगों की मौत हो गई वहीं दो लोगों की उपचार के दौरान मौत हुई है। हादसे में 7 लोग घायल हैं, जिनमे से एक व्यक्ति को बरेली के लिए रेफर किया गया है। छह लोगों का इलाज पीलीभीत के जिला अस्पताल में चल रहा है। इतने बड़े हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस व प्रशासन के अधिकारी अस्पताल पहुंचे और उन्होने बताया कि हरिद्वार से गोला वापस आते समय गजरौला के पास यह दर्दनाक हादसा हुआ है जिसमें 10 लोगों की मौत हुई है जबकि 7 लोग घायल हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here