चोरी की योजना बनाते चार टप्पेबाज दबोचे, 4 ब्लेड कटर बरामद

0
137

हरिद्वार। चोरी की योजना बनाते चार टप्पेबाजों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिनके पास से चार ब्लेड कटर भी बरामद किया गया है।
जानकारी के अनुसार बीती रात नगर कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि रेलवे सुरंग की आड़ में सूर्याेदय होटल के सामने कुछ टप्पेबाज चोरी की योजना बना रहे है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने बताये गये स्थान पर दबिश देकर चार लोगों को हिरासत में ले लिया। जिनके पास से चार ब्लेड कटर भी बरामद किये गये है। पूछताछ में उन्होने अपना नाम मोनू पुत्र शमशेर निवासी ग्राम दवलाना थाना नरवाना जिला जिन्द हरियाणा, नितिन पुत्र राजेन्द्र सिंह यादव निवासी मौहल्ला रोशनगंज वडा विसराज थाना सदर बाजार जिला शहाँजहाँपुर उ.प्र., अजय पुत्र श्याम प्रसाद उर्फ छोटू प्रसाद निवासी पूर्वी नाथनगर गली न.—3 थाना ज्वालापुर हरिद्वार व साहिल राणा पुत्र दरवान सिंह राणा निवासी गुंसाई गली भीमगौडा हरिद्वार बताया। पुलिस ने उन्हे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here