महिला सहित टप्पेबाजी गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार

0
94

हरिद्वार। टप्पेबाजी गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने एक महिला सहित गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनके कब्जे से चार ब्लेड कटर भी बरामद हुए है।
जानकारी के अनुसार बीते रोज कोतवाली नगर पुलिस को सूचना मिली कि एक टप्पेबाजी गिरोह विष्णुघाट पुल के नीचे बैठा है जो किसी बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने विष्णु घाट पुल के नीचे से महिला सहित 4 संदिग्धों को चोरी की योजना बनाने के जुर्म में गिरफ्तार कर लिया गया। जिनके कब्जे से चार ब्लेड कटर भी बरामद किये गये। पूछताछ में उन्होने अपना नाम सुनील पुत्र बिहार निवासी रणपुरा थाना पशु कुमार जिला लखीमपुर खीरी उ.प्र., शादाब पुत्र वकील निवासी कलछीना थाना भोजपुर जिला गाजियाबाद उ.प्र., रविंद्र पुत्र सुभाष निवासी सोहीपुर थाना पलनामपुर मेरठ उ.प्र. व नीरज पत्नी सुरेश निवासी रणपुरा पशुगुमा जिला लखीमपुर खीरी उ.प्र. बताया। पुलिस ने उन्हे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here