कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ली लिंगायत समुदाय की दीक्षा

0
304

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को कर्नाटक का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने चित्रदुर्ग में श्री मुरुग मठ में डॉ. श्री शिवमूर्ति मुरुग शरणारू से लिंगायत समुदाय को दी जाने वाली दीक्षा प्राप्त की है। आमतौर पर यह दीक्षा इसी समुदाय के लोगों को दी जाती है। इस दीक्षा को लेने के बाद राहुल गांधी ने कहा है, मैं पिछले कुछ समय से गुरु बसवन्ना जी को पढ़ रहा हूं और उनको फॉलो कर रहा हूं। ऐसे में यह मेरे लिए सम्मान की बात है कि मैं यहां हूं। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मठ में यह भी कहा है, मैं आपसे एक छोटा सा आग्रह करना चाहता हूं। अगर आप किसी को मेरे पास भेज दें ताकि मैं उनसे ईष्टलिंग और शिवयोग के बारे में विस्तार से समझ सकूं। मुझे अवश्यक रूप से इससे लाभ होगा। इससे पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा समेत पार्टी के कई नेताओं ने बुधवार को अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल पर देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की हाथ में तिरंगा लिए तस्वीर डीपी (डिस्प्ले पिक्चर) के तौर पर लगाई। मुख्य विपक्षी दल ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर निशाना साधते हुए यह सवाल भी किया कि जिन्होंने अपने मुख्यालय पर आजादी के बाद 52 साल तक तिरंगा नहीं फहराया, क्या वे प्रधानमंत्री की बात मानेंगे?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here