विधानसभा सत्र गैरसैण में ना कराने पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने रखा मौन व्रत

0
133

देहरादून। विधानसभा सत्र गैरसेंण में ना कराये जाने के विरोध में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने गांधी पार्क पर एक घंटे का मौन व्रत रखा।
आज यहां पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत अपने पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत कांग्रेस कार्यकर्ताओं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा सहित कई विधायकों व पूर्व मंत्रियों के साथ गांधी पार्क में एक घंटे का मौन व्रत किया। हरीश रावत ने उपवास स्थल पर बोलते हुए कहा कि विधानसभा से गैरसैण बजट सत्र करने का प्रस्ताव करा था, भाजपा की प्रदेश सरकार ने विधानसभा सत्र गैरसैण में न कर—कर जनता का अपमान किया है। रावत ने अपने सम्बोधन में कहा कि बजट सत्र को गैरसैण में करने का निर्णय विधानसभा के संकल्प के रुप में लिया गया था, भाजपा की सरकार ने बजट सत्र वहां न कर उत्तराखण्ड़ की जनता का अपमान किया है, गैरसैण की भावना का अपमान किया है, यह राज्य सरकार का उत्तराखण्ड़ की जनता का व शहीदों का भी अपमान है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार। ने विधान सभा भवन सहित कई आधारभूत ढाँचे का निर्माण भी वहाँ किया था ।राज्य सरकार लगातार उत्तराखंड निर्माण की जनभावनाओं का अपमान कर रही है। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत अपने घोषित कार्यक्रम के तहत पौनें दस बजे गांधी पार्क पहुॅचे। इस अवसर पर पूर्व मंत्री मंत्रीप्रसाद नैथानी, डॉक्टर जसविंदर सिंह गोगी, राजकुमार जायसवाल, गरिमा दसौनी, कर्नल मन्हास, महेंद्र नेगी, कामरेड कमल रजवार, राजेश चमोली, रजनीश जुयाल, ओम प्रकाश सती बब्बन, मनमोहन शर्मा, मदन लाल, श्याम सिंह चौहान, मनीष नागपाल, संजय थापा, अनुराधा तिवारी, सुशील राठी, विनोद रावत, ललित बिष्ट, मोहन खत्री, विशाल डोभाल, पूरन सिंह रावत सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here