फूड सेफ्टी विभाग देहरादून द्वारा नकली पनीर को नष्ट कराया

0
707

देहरादून। जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी देहरादून श्री पीसी जोशी द्वारा बताया की एफडीए देहरादून की टीम द्वारा सहारनपुर से देहरादून की डेरियो में विक्रय हेतु एक गाड़ी पनीर की आज सुबह करीब 6:00 बजे पहुंची जिसको टीम द्वारा रोका गया पनीर की प्रथम दृष्टया जांच में ही मिलावटी एवं अस्वच्छ स्थिति में गाड़ी में रखा हुआ था जिसमें 180 किलो ग्राम पनीर को बाजार में बिक्री होने से रोका गया और उसको नष्ट करा दिया गया और विक्रेता एवं सप्लायर के विरुद्ध खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम 2006 के तहत कार्रवाई की है और पनीर मावा का नमूना जांच हेतु प्रयोगशाला भेजा गया है स्वीट्स पनीर मावा आदि मिल्क प्रोडक्ट के 9 नमूने परीक्षण हेतु लैब भेजे गए हैं टीम मे वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री रमेश सिंह श्री योगेंद्र पांडे संजय तिवारी मंजू रावत एवं फूड सेफ्टी विजिलेंस से संजय नेगी एवं योगेंद्र आदि थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here