कनाडा में लक्ष्मी नारायण मंदिर के प्रेसिडेंट के बेटे के घर पर फायरिंग

0
125


नई दिल्ली। कनाडा में लक्ष्मी नारायण मंदिर के प्रेसिडेंट के घर पर हमला हुआ है। यह हमला ऑटोमेटिक हथियार से किया गया है। जानकारी के मुताबिक करीब 11 राउंड की फायरिंग की गई है। 27 दिसंबर को सबह 8 बजकर तीन मिनट पर ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत के सर्रे शहर के 80 एवेन्यू में इस वारदात को अंजाम दिया गया लेकिन इसकी जानकारी मीडिया में अब सामने आई है। जिस शख्स पर हमला हुआ, वह लक्ष्मी नारायण मंदिर के प्रेसिडेंट सतीश कुमार के बेटे बताए जा रहे हैं। सतीश के बेटे भारतीय कनाडाई मूल के बिजनेसमैन हैं। उन्हीं के घर पर धुंआधार फायरिंग की गई। इनका परिवार कनाडा के मशहूर लश्र्मी नारायण मंदिर से भी जुड़ा हुआ है। हालांकि राहत की बात ये रही कि इस हमले में किसी के भी हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। रिपोर्टों की मानें तो लगभग 14 गोलियां सतीश कुमार के बेटे के घर पर चलाई गई। हाल के दिनों में कनाडा में भारतीय समुदाय के लोगों खासकर हिंदुओं पर लगातार हमले हुए हैं। उन हमलों के पीछे खालिस्तान समर्थक समूहों का हाथ रहा है। सतीश कुमार के बेटे के घर पर हुए हमले के पीछे कौन है, यह अभी पूरी तरह साफ नहीं हो सका है। इस हमले मे किसी शख्स को कोई चोट नहीं आई है लेकिन अधिकारियों के मुताबिक पीड़ित परिवार का घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। घर के दरवाजों समेत कई जगहों पर गोली के निशान देखे गए हैं। सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है और मौके पर मौजूद लोगों से तफ्तीश की जा रही है। हमलावरों के मंशा का पता लगाया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here