बोर्ड परीक्षा में फेल छात्रों को पास होने का मिलेगा एक और मौका

0
219

जल्द लागू होगी बैक पेपर देने की व्यवस्था

देहरादून। उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाएं देने वाले छात्र—छात्राओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। हर साल की तरह अब किसी विषय में कम नंबर आने पर वह फेल नहीं होंगे अगर एक या दो विषय में उनके नंबर कम आते हैं तो विश्वविघालयी कालेजों या अन्य बोर्डाे की तर्ज पर पास होने का एक और मौका दिया जाएगा तथा वह बैक पेपर दे सकेंगे। जिससे उनकी शिक्षा का बेशकीमती एक साल खराब होने से बच जाएं। उत्तराखंड शिक्षा विभाग द्वारा अब उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाओं में भी इस नियम को लागू करने पर विचार किया जा रहा है तथा जल्द ही यह प्रस्ताव कैबिनेट की बैठक में लाया जाएगा।
उत्तराखंड बोर्ड से 10वीं व 12वीं की परीक्षा देने वाले छात्र—छात्राओं को एक या दो विषय में कम अंक आने पर उन्हें अब फेल नहीं किया जाएगा। तथा उन्हें बैक पेपर देकर पास होने का एक और मौका दिया जाएगा। जिस तरह एनसीआरटी और सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में छात्र छात्राओं को दिया जाता है अब तक एक विषय में फेल होने पर एक सीमित मात्रा में ग्रेस देकर ही इन्हें पास किया जाता था अगर कोई छात्र दो विषय में फेल होता था तो उसे फेल ही होना सुनिश्चित है चाहे वह कितने भी कम नंबर से फेल हुआ हो लेकिन अब उत्तराखंड बोर्ड के लिए शिक्षा विभाग बैक पेपर की व्यवस्था बनाकर इन छात्रों को पास होने का एक और मौका देगा। शिक्षा मंत्री का कहना है कि इस आशय का प्रस्ताव जल्द ही कैबिनेट की बैठक में लाया जाएगा और कैबिनेट की मंजूरी मिलने पर नया नियम लागू हो जाएगा इससे बच्चों का एक साल खराब होने से बच सकेगा और वह कुंठित होने से भी बच सकेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here