बदमाशों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़, एक घायल

0
74

हरिद्वार। कार सवार चार पशु तस्करों के साथ पुलिस की देर रात मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। जबकि उसके तीन साथी मौके से फरार होने में कामयाब हो गये। पुलिस ने घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल भेजा है और उसके फरार साथियों की तलाश की जा रही है। घायल बदमाश पर पूर्व से करीब डेढ़ दर्जन मुकदमें दर्ज हैं तथा वह सहारनपुर का हिस्ट्रीशीटर बदमाश है।
जानकारी के अनुसार बीती देर रात थाना झबरेडा क्षेत्रान्तर्गत उ.प्र. बार्डर स्थित लाठरदेवा हूंण नहर पिकेट पर पुलिस चैकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इस दौरान एक सिल्वर रंग की सेन्ट्रो कार जो मंगलौर की ओर से आ रही थी को बैरियर लगाकर रोकने का इशारा किया तो कार सवार संदिग्धों द्वारा बैरियर तोड़कर व पुलिस पर फायरिंग कर तांसीपुर नहर पटरी की ओर भागा गया। पुलिस पर फायरिंग की सूचना मिलते ही मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल पहुंचा और सैंट्रो कार सवार बदमाशों की घेराबंदी शुरु की गई। पुलिस की घेराबंदी से घबराये बदमाशों की कार इस दौरान अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकरा गयी। दुर्घटनाग्रस्त वाहन से उतरकर बदमाशों द्वारा पुनः पुलिस कर्मियों पर फायर करते हुए नहर किनारे स्थित झाडियों की आड़ ले ली और झाड़ियों के पीछे छिपकर फायरिंग करते रहे। बचाव में पुलिस टीम द्वारा जवाबी फायर किया गया। जिसपर पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के गोली लगी। पुलिस टीम द्वारा घायल बदमाश को मौके से दबोच लिया गया। बांये पैर में गोली लगने से घायल बदमाश से नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम बोलर उर्फ भुल्लर पुत्र तालिब निवासी ग्राम चांदपुर गागलहेडी सहारनपुर बताया। जिसके कब्जे से एक तमंचा व कारतूस बरामद किये गये है। पूछताछ में घायल बदमाश ने बताया कि वह अपने तीन साथियों के साथ गोवंश की चोरी करने के लिए झबरेडा क्षेत्र में आया था लेकिन पुलिस की कार्रवाई देखकर उसके तीनों साथी इमरान, रिजवान व गुलबहार मौके से फरार हो गये। पुलिस के अनुसार घायल हुआ बदमाश सहारनपुर का हिस्ट्रीशीटर है जिस पर पूर्व में भी कई मुकदमें दर्ज है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here