गौवशं हत्यारों की पुलिस से मुठभेड़, दो घायल

0
143


दो तमंचे मय कारतूस, चापड़ व चाकू बरामद

देहरादून। चैकिंग के दौरान गौवंश हत्यारों की पुलिस से मुठभेड़ हो गयी। जिसमेें पैर में गोली लगने से दो बदमाश घायल हुए है। जबकि एक को गिरफ्तार किया गया है। घायल बदमाशों का उपचार जारी है। जिनके पास से पुलिस ने दो तमंचे मय कारतूस, चापड़ व चाकू बरामद किये है।
जानकारी के अनुसार आज सुबह थाना प्रेमनगर पुलिस को सूचना मिली कि मीठी भेरी टी स्टेट के समीप कुछ हथियार बंद बदमाश विक्रम में सवार होकर कहीं जा रहे है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने तत्काल चैकिंग अभियान चला दिया। चैकिंग के दौरान उक्त विक्रम टैंपो आने पर जब उसे रोका गया तो उसमें सवार दो लोगों ने पुलिस पर फायरिंग झौंक दी। इस पर की गयी जवाबी कार्यवाही में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी जिन्हे पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। साथ ही पुलिस द्वारा विक्रम चालक को भी गिरफ्तार किया गया है। घायल बदमाशों को पुलिस उपचार हेतू चिकित्सालय लाई जहंा उनका उपचार जारी है। पुलिस के अनुसार इन्ही बदमाशों द्वारा 21/22 मई की रात को मीठी भेरी टी स्टेट में गौकशी की घटना को अंजाम दिया गया था जो आज भी गौकशी के इरादे से यहंा आये थे। बदमाशों के कब्जे से दो तमंचे मय खोखा कारतूस, एक चापड़ व एक चाकू बरामद किया गया है। घायल हुए बदमाशों के नाम सुल्तान पुत्र अनीस निवासी मोहल्ला पठानपुर बिजनौर, मोहम्मद फैसल पुत्र मो. असलम निवासी नजीबाबाद बिजनौर व विक्रम चालक असलम पुत्र जहीर निवासी नहटोर बिजनौर बताये जा रहे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here