आध्यात्मिक गुरु सद्गुरु जग्गी वासुदेव की हुई आपातकालीन मस्तिष्क सर्जरी

0
101


नई दिल्ली। आध्यात्मिक गुरु सद्गुरु जग्गी वासुदेव के मस्तिष्ट में काफी सूजन आ जाने के कारण उनकी तबीयत काफी बिगड़ गई थी। ऐसे में दिल्ली के अपोलो हॉस्पिटल में उनके ब्रेन की इमरजेंसी सर्जरी की गई। 17 मार्च को मस्तिष्क में सूजन और ब्लीडिंग का पता चलने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जानकारी के मुताबिक सदगुरु पिछले कई दिनों से सिर में गंभीर दर्द से पीड़ित थे। सदगुरु को सिर में तेज दर्द की शिकायत पर दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां सद्गुरु का इलाज डॉक्टर विनीत सूरी के अंडर में चल रहा है। सद्गुरु की समस्या को देखते हुए डॉक्टर ने उनसे एमआरआई कराने की सलाह दी। जांच में सामने आया कि उनके ब्रेन में काफी सूजन आ चुकी है। इसके साथ ही एमआईआई में देखा गया कि उनके ब्रेन में ब्लीडिंग भी हो रही है। ऐसे में डॉक्टरों ने देर न करते हुए उनके ब्रेन की इमरजेंसी सर्जरी करनी पड़ी। दिल्ली के अपोलो हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने सद्गुरु के ब्रेन की जटिल और सफल सर्जरी की। अपोलो के डॉ. विनीत सूरी, डॉ. प्रणव कुमार, डॉ. सुधीर त्यागी और डॉ. एस चटर्जी की टीम ने सद्गुरु जग्गी के ब्रेन की इमरजेंसी सर्जरी की। ऑपरेशन के बाद सद्गुरु को वेंटिलेटर से भी हटा दिया गया है।
पीएम मोदी ने जग्गी वासुदेव से बात की वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी वासुदेव से बात की और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर लिखा, “सद्गुरु जेवी जी से बात की और उनके अच्छे स्वास्थ्य और शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। सद्गुरु ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर अपने अस्पताल के बिस्तर से एक वीडियो भी पोस्ट किया। उन्होंने कहा, “अपोलो अस्पताल के न्यूरोसर्जनों ने कुछ खोजने की कोशिश करने के लिए मेरी खोपड़ी को काटा, लेकिन कुछ भी नहीं मिला – पूरी तरह से खाली। इसलिए उन्होंने हार मान ली और इसे जोड़ दिया। यहां मैं दिल्ली में पैच-अप खोपड़ी के साथ हूं, लेकिन एक क्षतिग्रस्त मस्तिष्क है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here