दूसरी लहर के तीन महीने बाद हल्द्वानी में कोरोना से पहली मौत

0
217

हल्द्वानी में 6 नए मरीज मिले

देहरादून। राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या में हर रोज हो रही बढ़ोतरी के साथ—साथ अब मौतों का सिलसिला भी शुरू हो चुका है कोरोना की दूसरी लहर के तीन महीने बाद हल्द्वानी में होने वाली यह पहली मौत है जहां इलाज के दौरान एक महिला ने आज दम तोड़ दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हल्द्वानी में आज 6 और लोगों के कोरोना पीड़ित होने की पुष्टि हुई है। वही हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में भर्ती एक महिला की मौत की खबर है। महिला की उम्र 70 वर्ष बताई गई है तथा वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश की निवासी है लेकिन वह बीते कुछ सालों से भीमताल(नैनीताल) में परिवार के साथ रह रही थी। राज्य में कोरोना की दूसरी लहर के बाद मौतों का सिलसिला पूरी तरह से थम गया था। 15 सितंबर को राज्य में 59 कोरोना पॉजिटिव मिले थे। सितंबर माह से लेकर अब तक राज्य में कोरोना से कोई मौत नहीं हुई थी वही कोरोना मरीजों की संख्या भी प्रतिदिन 10 से नीचे पहुंच गई थी। राज्य में अब तक कोरोना से 7408 लोगों की मौत हो चुकी है।
उल्लेखनीय है की एफआरआई के 11 अधिकारियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने और बीते कल राष्ट्रपति की सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों और 12 अन्य विभागों के कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद से ही शासन प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। आज एक मौत का मामला भी सामने आने और संक्रमितों की संख्या बढ़ने से चिंता और भी बढ़ गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here