पहाड़ पर मौसम का डबल अटैक

0
310
  • कोहरा, पाला, बारिश और बर्फबारी से बढ़ा सर्दी का प्रकोप
  • घने कोहरे से थम गई वाहनों की रफ्तार
  • पारे में निरंतर गिरावट से कांपने लगे पहाड़
  • नए साल पर बारिश व बर्फबारी का अलर्ट

देहरादून। उत्तराखंड में आज सुबह से ही पश्चिमी विच्क्षोभ का असर दिखने लगा है। हरिद्वार, रुड़की और लक्सर सहित तराई वाले क्षेत्रों में नैनीताल, हल्द्वानी और कोटद्वार तक आज सुबह घने कोहरे की चादर बिछी दिखी। जिसके कारण वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लग गया। कुछ स्थानों पर तो कोहरे के कारण विजिबिलिटी इतनी कम हो गई की 10 मीटर आगे भी कुछ देख पाना संभव नहीं रहा। वही पहाड़ पर पाला और बर्फबारी के कारण शीत लहर का प्रकोप इतना बढ़ गया कि लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया। मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी के अनुसार राज्य में 31 दिसंबर और 1 जनवरी को बारिश और बर्फबारी होने के साथ तापमान में गिरावट होने और सर्दी का प्रकोप बढ़ने की बात कही गई है।
बीती रात से घने कोहरे के कारण राज्य के मैदानी और तराई क्षेत्र के साथ कुछ पर्वतीय जनपदों में जनजीवन प्रभावित हुआ है। कोहरे के कारण जहां हवाई सेवाएं प्रभावित हुई है वहीं रेल व सड़क यातायात भी बाधित हुआ है। आज सुबह रुड़की, लक्सर और हरिद्वार क्षेत्र में कोहरे के कारण विजिबिलिटी 10 मीटर ही रह गई और वाहनों की लाइटें तक दिखाना बंद हो गई। वही नैनीताल, हल्द्वानी और कोटद्वार तक घने कोहरे का असर दोपहर तक देखा गया। उधर नैनीताल अल्मोड़ा और रानीखेत में भारी सर्दी का असर देखा गया, पहाड़ में अभी हालांकि दिन में धूप निकलने के कारण तापमान सामान्य बना हुआ है लेकिन रात के तापमान में 1 से 2 डिग्री अधिक की गिरावट देखी जा रही है।
मौसम विभाग द्वारा चेतावनी जारी करते हुए कहा गया है कि आगामी दो दिनों में राज्य के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश व बर्फबारी के कारण सर्दी का प्रकोप बढ़ेगा। मौसम विभाग का कहना है कि इन दिनों चमोली, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी व बागेश्वर तथा पिथौरागढ़ में बारिश होगी तथा 3000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने की संभावना है। जिससे तापमान में 2 से 3 डिग्री तक की गिरावट आ सकती है। पर्वतीय क्षेत्रों में कई स्थानों पर अभी रात का तापमान सामान्य से नीचे चल रहा है। जो लोगों के लिए मुसीबत का सबक बना हुआ है। नए साल पर होने वाली बारिश और बर्फबारी पर्यटकों के लिए मुश्किलें पैदा कर सकती है। मौसम की विसंगतियों के मद्देनजर सभी जिला प्रशासकों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here