देश में 137 दिन बाद बढ़े पेट्रोल- डीजल के दाम

0
441

घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में 50 रुपए की बढ़ोतरी


नई दिल्ली । 137 दिन के अंतराल के बाद देश में पेट्रोल-डीजल के दाम आज बढ़ गए हैं। इसकी अटकलें काफी पहले से लगाई जा रही थी और माना जा रहा था कि चुनाव के बाद कभी भी दाम बढ़ाए जा सकते हैं। मंगलवार को पेट्रोल की कीमतों में 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। वहीं डीजल भी 78 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है। नई बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में पेट्रोल 96.21 रुपये प्रति लीटर हो गया है। वहीं डीजल भी 87.47 रुपये हो गया है। दामों में वृद्धि के बाद मुंबई में एक लीटर डीजल की कीमत 94.94 रुपये हो गई है, जबकि एक लीटर पेट्रोल 110.78 रुपये में मिलेगा। वहीं, कोलकाता में पेट्रोल 105.51 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.62 रुपये प्रति लीटर मिलेगा। चेन्नई में पेट्रोल 102.16 रुपये और डीजल 92.19 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
वहीं घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में 50 रुपए की बढ़ोतरी हो गई है। नई कीमत आज (मंगलवार) से लागू होगी। घरेलू एलपीजी सिलेंडर के रेट 6 अक्टूबर 2021 के बाद बढ़े हैं। आज से घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 899.50 रुपए से बढ़कर 949.5 रुपए हो गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here