रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ज्वॉइंट सिविल मिलिट्री ट्रेनिंग प्रोग्राम का शुभारंभ किया

0
399

मसूरी। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज मसूरी के लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी में आयोजित ज्वॉइंट सिविल मिलिट्री ट्रेनिंग प्रोग्राम का शुभारंभ किया।
लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी में २८वें संयुक्त नागरिक-सैन्य प्रशिक्षण कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि नागरिक-सैन्य समन्वय महत्वपूर्ण है। हम सशस्त्र बलों में पूरी तरह से संयुक्तता स्थापित करेंगे। इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि देश में ही रक्षा उपकरण तैयार किए जा रहे हैं और आने वाले समय में भारत को रक्षा उपकरण खरीदने के लिए दुनिया के दूसरे देशों पर निर्भर रहने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। उन्होंने आगे कहा कि भारत कभी किसी देश के साथ युद्ध नहीं चाहता और आज तक भारत ने किसी दूसरे देश की जमीन पर कब्जा नहीं किया है। भारत वसुधैव कुटुम्बकम की भावना में विश्वास करता है लेकिन, भारतीय सेना देश की सीमाओं की रक्षा के लिए हमेशा तैयार रहती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here