कोरोना को दावत देता रेल मंत्रालय !

0
313

तौलिये से लेकर कम्बल तक मार रहे बदबू

देहरादून। कोरोना महामारी के चलते आम जन की सुरक्षा के प्रति केन्द्र का रेल मंत्रालय कितना गम्भीर है इसका पता एक्सपे्रस टे्रनों में यात्रियों को मिलने वाली सुविधाओ से देखा जा सकता है। यहंा यात्रियों को मिलने वाली बैडशीट, तौलियों व कम्बल इतने मैले व बदबूदार होते है कि उनके इस्तेमाल से ही कोरोना का भय बना रहता है।
जहंा एक तरफ केन्द्र सरकार द्वारा आज भी कोरोना से बचाव को लेकर टीके लगवाये जा रहे है वहीं रेल मंत्रालय द्वारा आम जन की सुरक्षा से खिलवाड़ किया जा रहा है। ऐसा ही एक मामला हल्द्वानी से देहरादून यात्रा के समय एक्सप्रेस ट्रेन में सामने आया है जहंा टे्रन में सफर कर रहे लोगों द्वारा जब बेडशीट, तौलिये व कम्बलों की हालत देखी गयी तो उनके होश उड़ गये। यह सामान इतने पुराने मैले व बदबूदार थे कि यात्रियों द्वारा उनके इस्तेमाल किये जाने से ही मना कर दिया गया। बताया जा रहा है कि जब कई परिवारों द्वारा टीटी से इसकी शिकायत की गयी तो उन्होने उनकी बातों पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। हालांकि कोच सहायक द्वारा ताकियों के खोलों को बदल दिया गया। इस पर नाराज यात्रियों द्वारा भारतीय रेल के शिकायत पोर्टल ट्टरेल मदद’ पर आनलाइन शिकायत दर्ज करायी गयी।
सूंत्रों का कहना है कि कुछ टे्रन वेन्डरों की मुरादाबाद रेलवे मंडल में अच्छी पहुंच व धमक है जिसके चलते रेल प्रशासन भी इस ओर ध्यान नहीं देता है। ऐसे में यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान कैसे रखा जाये अपने आप में विचारणीय सवाल है। कुछ यात्रियों का कहना है कि वह केन्द्रीय रेल मंत्री व चेयरमैन रेलवे बोर्ड को पत्र लिखकर भेज रहें हैं। हांलाकि इस पर भी कब कार्यवाही होगी कहा नहीं जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here