कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की दिल्ली में बैठक : योग्य, जिताऊ व निष्ठावानों को मिलेगा टिकट

0
344

टिकट बंटवारे में हरीश व प्रीतम समर्थकों के बीच संतुलन साधने की चुनौती

नई दिल्ली। सूबे के सभी दिग्गज कांग्रेसी नेताओं का आज दिल्ली में जमावड़ा लगा हुआ है, जहां स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में टिकटों के बंटवारे को लेकर माथापच्ची की जा रही है। स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमेन अविनाश पांडे व अन्य सदस्यों का कहना है कि पार्टी की प्राथमिकता है कि हर एक सीट पर योग्य और पार्टी के प्रति अटूट निष्ठा रखने वाले प्रत्याशियों को ही टिकट दिया जाएगा।
स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य अजय कुमार का कहना है कि कमेटी ने खुद उत्तराखंड के सभी जिलों का दौरा कर प्रत्याशियों के बारे में जानकारियां जुटाई गई है। सभी 70 सीटों पर प्रत्याशियों ने बड़ी संख्या में टिकट की दावेदारी की है। लगभग 600 दावेदारों में से कांग्रेस को 70 प्रत्याशियों का चयन करना है। जिन्हें टिकट नहीं मिलेगा उनकी नाराजगी को रोकने के सवाल पर उन्होंने कहा कि राजनीति का मतलब टिकट या विधायक बनने तक ही सीमित नहीं होता है राजनीति इतना बड़ा समुंदर है कि वहां हर साइज की मछली को तैरने की पर्याप्त जगह होती है। संगठन में पद और सरकार में बड़ी जिम्मेदारियां भी दी जाती हैं। उन्होंने कहा कि टिकट तो एक सीट से एक ही प्रत्याशी को दिया जा सकता है।
टिकट बंटवारे में हरीश रावत और प्रीतम सिंह के अपने—अपने समर्थकों को अधिक से अधिक टिकट दिलवाने की कोशिश के सवाल पर उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के सभी नेता समझदार और वरिष्ठ नेता है। सबसे ज्यादा जरूरी है पार्टी की मजबूती और पार्टी की जीत। कौन किसका समर्थक या विरोधी है यह बात कोई मायने नहीं रखती है। स्क्रीनिंग कमेटी की जिम्मेवारी है कि वह एक अच्छे योग्य उम्मीदवार का चयन करें जो पार्टी के प्रति पूर्ण रूप से निष्ठावान हो।
उन्होंने बताया कि स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में भाग लेने के लिए उत्तराखंड के सभी वरिष्ठ नेता आए हुए हैं। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, नेता विपक्ष प्रीतम सिंह, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय, प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल सहित कई नेता बैठक में मौजूद हैं। प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव और सह प्रभारी भी स्क्रीनिंग कमेटी में मौजूद है। उन्होंने कहा कि सर्वसम्मति से ही प्रत्याशियों का चयन किया जाएगा।

एक परिवार के एक सदस्य को ही मिलेगा टिकटः गणेश


नई दिल्ली। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल का कहना है कि एक परिवार के एक ही व्यक्ति को टिकट दिया जाएगा।
गणेश गोदियाल का कहना है कि पार्टी नियम के अनुसार एक परिवार के सिर्फ एक ही सदस्य को टिकट दिए जाने का प्रावधान है। उन्होंने कहा कि जो भी परिवार में योग्य व्यक्ति होगा उसे ही टिकट दिया जाएगा। एक ही परिवार के जो अधिक लोग टिकट की दावेदारी कर रहे हैं वह खुद तय कर ले कि कौन सबसे योग्य है। डॉ. हरक सिंह से मुलाकात और बात के बारे में उन्होंने कहा कि मेरे डॉ हरक सिंह रावत से व्यक्तिगत संबंध है, उनसे मिलना भी होता रहता है। लेकिन उन्होंने कभी भाजपा छोड़ने या कांग्रेस में आने की इच्छा उनसे नहीं जताई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here