कांग्रेस कर रही है तुष्टीकरण की राजनीतिः हिमंत

0
439

किच्छा। उत्तराखण्ड चुनावी दौरे पर आये असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कांग्रेस नहीं चाहती कि मुस्लिम युवतियां पढ़ लिख कर डाक्टर—इंजीनियर बनें। वह चाहते हैं सब हिजाब में उलझीं रहें। उन्होने कहा कि हिजाब के मामले को न्यायालय में ले जाने वाले कांग्रेस के ही अधिवक्ता हैं। जबकि भाजपा प्रधानमंत्री मोदी की अगुवाई में देश को विश्व गुरु बनाने की दिशा में काम कर रही ।
उन्होने कहा कि कांग्रेस जानती है यदि सभी शिक्षित हो गए तो उनके घोटाले व गलत कामों पर सवाल उठाएंगे। वह सबको बेवजह के मुद्दों में उलझाए रखना चाहती है। उन्होने सवाल उठाते हुए पूछा कि वर्तमान में स्कूल—कालेजों के अंदर शिक्षा पाना जरूरी है या हिजाब। उन्होने बताया कि इन्ही कारणों से वहां कालेज तीन दिन तक बंद रहा। पत्थरबाजी हुईं और अब मामला कोर्ट तक ले जाया गया है।
सीएम हिमंत बिस्वा आज भाजपा प्रत्याशी राजेश शुक्ला के समर्थन में सभा करने किच्छा पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि 70 साल तक देश में शासन कर कांग्रेस ने सिर्फ तुष्टिकरण की राजनीति की है, उन्होने बताया कि असम में हजारों मदरसे खोले गये। उन्होने कहा कि सबको हिजाब के चक्कर में डाल कर कांग्रेस चाहती है कि मुस्लिम लड़कियां इंजीनियर—डाक्टर न बन पाएं। देश शिक्षा से आगे जाएगा न कि तुष्टिकरण की राजनीति से। उन्होने कहा कि उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत देवभूमि को मुस्लिम यूनिवर्सिटी देने का सपना लेकर चुनाव मैदान में है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here