कांग्रेस ने देश को कमजोर कियाः मोदी

0
357

विकसित भारत का संकल्प पूरा करने को भाजपा को जितायें

  • 10 सालों में उत्तराखंड का हुआ विकास
  • पलायन, अब हुआ बीते कल की बात

ऋषिकेश। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपनी ऋषिकेश की चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी सरकार के 10 सालों के कार्यकाल में देश का अभूतपूर्व विकास हुआ है। उन्होंने अपने कार्यकाल की उपलब्धियोंं को गिनाते हुए कहा कि वह विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए फिर एक बार उनकी सरकार बनवायें।
उन्होंने कहा कि केंद्र में जब—जब कमजोर सरकार रही है दुश्मनों ने उसका फायदा उठाया है और जबसे केंद्र में भाजपा की मजबूत सरकार बनी है उसने दुश्मनों को घर में घुसकर मारने से लेकर कश्मीर में धारा 370 को समाप्त करने और तीन तलाक जैसी कुप्रथाओं को समाप्त करने व महिलाओं को मजबूत बनाने का काम किया है। उन्होंने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि अगर केंद्र में कांग्रेस की सरकार होती तो सैनिकों को वन रैंक वन पेंशन का लाभ नहीं मिला होता। उन्होंने कहा कि उनके समय में सैनिकों के पास बुलेट प्रूफ जैकेट तक नहीं होती थी उनकी सरकार ने उन्हें जैकेट से लेकर लड़ाकू जेट विमान तक उपलब्ध कराए हैं।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने देश के इंफ्रास्ट्रेक्चर को कमजोर किया जबकि हमने सीमा तक सुरंगे व सड़के बनाई है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में इन 10 सालों में बहुत सारे विकास के काम हुए हैं। राज्य में रोड से लेकर रेल और एयर कनेक्टिविटी में भारी सुधार हुआ है। रोपवे बनने से यह सुविधा और अधिक बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में पर्यटन का जिस तेजी से विकास हुआ है उससे रोजगार के नए अवसर पैदा हो रहे हैं। चार धाम आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है।
उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि हमारे शासनकाल में उनकी लूटपाट बंद हो गई है क्योंकि अब सरकार की योजनाओं का सीधा लाभ गरीबों तक पहुंच रहा है इसीलिए वह अब मोदी को गाली दे रहे हैं। हम कह रहे हैं भ्रष्टाचार मिटाओ वह कह रहे हैं भ्रष्टाचारी बचाओ। वह दिल्ली में बैठे शाही परिवार और वहां बैठे अपने परिवार की लड़ाई लड़ रहे हैं और मैं आपके हितों की लड़ाई लड़ता हूं क्योंकि आप ही मेरा परिवार हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के लोगों से मेरा परिवार का रिश्ता है।
उन्होंने कहा कि इन कांग्रेसियों का यह हाल है कि वह राम के अस्तित्व को भी नहीं मानते न गंगा के अस्तित्व को मानते हैं वह कहते हैं हर की पैड़ी पर गंगा कहां है वह तो एक नहर है। वह शक्ति का भी अपमान करते हैं कहते हैं कि उनकी लड़ाई शक्ति के खिलाफ है। प्रधानमंत्री ने कहा कि 10 सालों में उन्होने उत्तराखंड के विकास के लिए बहुत कुछ किया है पर्यटन व औघोगिक विकास में उत्तराखंड तेजी से आगे बढ़ रहा है। उत्तराखंड के लिए पलायन अब गुजरे दिनों की बात हो चुकी है। सरकार की स्टार्टअप और मुद्रा लोन योजनाओं का युवा भरपूर लाभ उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की पहचान ब्रह्म कमल है। कमल खिलेगा तो भारत विकसित देश बनेगा और उत्तराखंड विकसित राज्य बनेगा। उन्होंने लोगों से मोबाइल की फ्लैशलाइट जलाकर समर्थन का आश्वासन भी मांगा। मंच पर भाजपा के सभी प्रत्याशी इस दौरान मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here