2014 से पहले सारी योजनाएं कांग्रेस और उसके कार्यकर्ता खा जाते थे : सौरव बहुगुणा

0
159

देहरादून। बीजेपी विधायक और मंत्री सौरव बहुगुणा ने भारत सरकार की जन कल्याण कारी योजनाओं पर बोलते हुए कहा, 2014 से पहले सारी योजनाएं कांग्रेस और उसके कार्यकर्ता खा जाते थे लेकिन मोदी सरकार बनने के बाद देश के अंतिम व्यक्ति को लाभ मिल रहा है।
उन्होंने कहा जब देश कोविड जैसी बीमारी से जूझ रहा था तो उस समय हर व्यक्ति का रोजगार छीन गया था हर गरीब व्यक्ति को लग रहा था अब घर का चूल्हा कैसे जलेगा और उस समय अगर गरीब व्यक्ति की सूद किसी ने ली तो व मोदी सरकार ने ली पूरे 2 वर्ष तक गरीबो को राशन योजना के तहत राशन दिया।
सौरव बहुगुणा ने कहा कि 2014 से पहले महिलाओं की बैंकों में खातो की संख्या बहुत कम थी लेकिन मोदी सरकार के आठ सालों में 45 करोड़ से भी अधिक जनधन के खाते खुले हैं। इसी प्रकार दो करोड़ 39 लाख गरीबों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर की चाबी दी गई। 2014 से पहले 55 प्रतिशत घरों तक ही रसोई गैस पहुंची थी लेकिन 8 आठ वर्षों में शत प्रतिशत घरों में इस योजना के तहत लाभ मिला है । अनुच्छेद 370 एवं 35 A खत्म करना बहुत बड़ा परिवर्तन है। हमारी सरकार हर क्षेत्र में आगे बढ़ी है। उज्जवला योजना से गरीब महिलाओं को धुंऐ से मुक्ति दिलाना, गरीबों को छत देना, किसान निधि जारी करना ऐसे कदम है जो इस बात के प्रतीक हैं कि नरेन्द्र मोदी सरकार, सेवा, सुशासन,गरीब कल्याण, नवाचार और दृढ़इच्छा शक्ति के पांच प्रमुख स्तम्भों पर कार्य कर रही है। कैबिनेट मंत्री सौरव बहुगुणा ने केन्द्र सरकार की योजनाओं का आभार प्रदर्शन करते हुए कहा कि इन योजनाओं के माध्यम से आम जनता जीवन स्तर उठाने में महत्वपूर्ण कदम उठाया जा रहा है। किसानों के 12 करोड़ खातों में छह हजार रुपये प्रतिवर्ष भेजना 9 करोड़ से अधिक माताओं को रसोई गैस देना। यह योजनाएं युगों युगों तक याद रखी जायेगी।
बहुगुणा ने सभी कार्यकर्ताओं से कहा हर 6 महीने में अपना लक्ष्य बनाए उसे पुरा करें और इसी तरह हर 6-6 माह में लक्ष्य बनाते रहे इसी तरह से आप अपने हर लक्ष्य को प्राप्त करते रहेगें
भजयुमो के उत्तराखंड प्रभारी व राष्ट्रीय मंत्री तेजेन्द्र पाल सिंग बग्गा ने कहा जब 2014 से पहले कांग्रेस के प्रधानमंत्री विदेश जाते थे तो पता भी नही चलता था और 2014 के बाद जब नरेंद्र मोदी विदेश जाते है तो वहाँ लोग पलके बिठाए बैठे रहते है कि भारत के प्रधानमंत्री मोदी आ रहे है आज विदेशो भारत माता की जय के नारे लगते है सेल्फी खिंचवाने के लिए लोग बेताब रहते है।
बग्गा ने कहा कि पार्टी मीडिया तंत्र के जरिए जनता के बीच सरकार की योजनाओं और किए गए कार्यों को रखा जाए। उन्होंने कहा कि मीडिया विभाग से जुड़े कार्यकर्ता जब मीडिया से बात करें तो तथ्यों व आँकड़ो के साथ करें। केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों के साथ-साथ अपने-अपने क्षेत्र के स्थानीय जनप्रतिनिधियों के कार्यो की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने का काम करें। मीडिया के साथियों के साथ हमारा आचरण और व्यवहार मैत्रीपूर्ण होना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here