सीएम योगी ने राजभवन में किया योग, बोले-इसमें कोई भेदभाव नहीं

0
93


लखनऊ। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में राजभवन के प्रांगण में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की मौजूदगी में योग का कार्यक्रम किया गया। इस कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे। इसके अलावा उत्तर प्रदेश शासन के वरिष्ठ अधिकारियों समेत कई लोग पहुंचे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी प्रदेशवासियों को योग दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि योग सब के लिए है। इसमें कोई भेदभाव नहीं है। इसमें जाति का भेद नहीं है। धर्म का भेद नहीं है। भाषा का भेद नहीं है। क्षेत्र का भेद नहीं है। ये सभी के लिए है। साथ ही सीएम योगी ने सभी प्रदेशवासियों को योग करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि सभी लोग योग को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि ”योग दिवस के माध्यम से हमें अपनी ऋषि परंपरा के प्रति श्रद्धावनत होने का एक मौका मिलता है। ये अवसर हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिया है जिनके विजन के कारण आज दुनिया भर के करीब पौने 200 देशों में योग किया जाता है। प्रधानमंत्री ने खुद भी सामूहिक योगाभ्यास से जुड़कर हम सभी को इससे जोड़ने का काम किया है। अपनी विरासत, परंपरा और पूर्वजों के प्रति इससे बड़ा सम्मान दूसरा नहीं हो सकता है कि जो भी उन्होंने हमें दिया है। उसके साथ संपूर्ण मानवता को जोड़ें। योग संपूर्ण मानवता के लिए कल्याणकारी है और संपूर्ण मानवता के अनुकूल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here