सीएम धामी ने भोजन माता प्रकरण की जांच के दिए आदेश

0
575
cm dhami k pryaso se char dham yatra suru

देहरादून। चंपावत के राजकीय इंटर कॉलेज में भोजन माता के हाथों से खाना न लेने के मामले को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जांच के आदेश दे दिए हैं तथा दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को कहा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि दुष्प्रचार करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री ने डीआईजी कुमाऊं मंडल डॉ. निलेश आनंद भरणे को इस पूरे प्रकरण की जांच करने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित करने के आदेश दिए गए हैं। उल्लेखनीय है कि चंपावत जिले के राजकीय इंटर कॉलेज सूखी ढांग में कुछ छात्रों द्वारा अन्य जाति की भोजन माता के हाथ का बना खाना खाने से इंकार किए जाने का मामला प्रकाश में आया था। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि इस तरह का भेदभाव व दुष्प्रचार करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here