पार्टी में टूट—फूट को लेकर कांग्रेस में घमासान

0
264

  • माहरा और हरीश को जिम्मेदार मानते हैं कांग्रेसी नेता

देहरादून। कांग्रेस के नेताओं का लगातार कांग्रेस छोड़कर भाजपा में जाने का सिलसिला थम नहीं रहा है। भले ही कांग्रेस के नेताओं में इसे लेकर कुछ भी कहा जाता रहा हो लेकिन अब वह एक दूसरे पर आरोप—प्रत्यारोप लगाने पर उतर आए हैं तथा करन माहरा और पूर्व सीएम हरीश रावत को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया जा रहा है।
कांग्रेस के नेताओं का मानना है कि करन माहरा के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पार्टी के शीर्ष व वरिष्ठ नेताओं को तवज्जो न दिया जाना भी नेताओं की नाराजगी की एक बड़ी वजह रहा है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिनेश अग्रवाल के कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद दिनेश अग्रवाल द्वारा पार्टी पर अपनी उपेक्षा का खुलकर आरोप लगाया। वहीं पूर्व सीएम हरीश रावत द्वारा उनके बारे में जो कुछ कहा गया कि सीबीआई और ईडी के डर से वह पार्टी छोड़कर भागे हैं। दिनेश अग्रवाल ने भी उन्हीं की भाषा में जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के मुद्दे पर अगर वह कुछ दिन न ही कहें तो ज्यादा अच्छा होगा।
यहां यह भी उल्लेखनीय है कि हरिद्वार के कई ऐसे नेता जो पूर्व सीएम हरीश रावत के अत्यंत करीबी थे वह भी हरीश रावत व कांग्रेस का साथ छोड़कर भाजपा में चले गए हैं। जिन्होंने हरीश रावत पर कांग्रेस के लिए नहीं अपने परिवार के लिए राजनीति करने का आरोप लगाया था। दिनेश अग्रवाल का कहना है कि हरीश रावत को उस पर भी गौर करने की जरूरत है। उन्होंने उन्हें 2016 की याद दिलाते हुए कहा कि जब आधा दर्जन से अधिक नेता कांग्रेस छोड़कर भाजपा में चले गए थे वह क्यों गए थे उन्हें इसका कारण भी बताना चाहिए।
उधर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भटृ का जो वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह किसी नेता को सलाह दे रहे हैं कि पहले पार्टी से इस्तीफा दो फिर प्रेस वार्ता कर बताओ कि भाजपा में क्यों जा रहे हो तब उनकी ज्वॉइनिंग करायेंगें पर प्रीतम सिंह का कहना है कि यह महेंद्र भटृ का एक प्रोपेगेंडा है और भाजपा की बौखलाहट है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here