कंगना को थप्पड़ मारने वाली सीआईएसएफ अधिकारी ने मांगी माफी

0
100


चंडीगढ़ । चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर कंगना रनौत को थप्पड़ मारने के मामले में अब सीआईएसएफ अधिकारी ने माफी मांगी है। अभिनेत्री से सांसद बनीं कंगना रनौत के साथ हुए थप्पड़ कांड ने पूरे देश में हलचल मचा दी है। अब सीआईएसएफ की महिला अधिकारी विनय काजला का कहना है कि थप्पड़ मारने वाली सीआईएसएफ जवान कुलविंदर कौर अब माफी मांग रही हैं। अधिकारी विनय काजला ने कहा कि घटना के बाद मैं चंडीगढ़ एयरपोर्ट पहुंचा, मामले की पूरी जानकारी ली, इसके बाद मैंने सीआईएसएफ अधिकारियों के साथ बैठक की और एयरपोर्ट की सुरक्षा का जायजा लिया, फिलहाल मोहावली पुलिस ने कुलविंदर कौर के खिलाफ धारा 323 और 341 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। सुरक्षा में चूक के बारे में बात करते हुए विनय काजला ने कहा कि सीआईएसएफ जवान कुलविंदर कौर सुरक्षा ड्यूटी पर नहीं थी, किसी और ने उसे कंगना रनौत के एयरपोर्ट पर पहुंचने की सूचना दी थी, जिसके बाद कौर वहां पहुंची और इस घटना को अंजाम दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here