चुनाव आयोग ने 1000 लोगों की मौजूदगी में जनसभा की अनुमति दी!

0
525

नई दिल्ली। पांच राज्यों में जारी चुनाव की प्रक्रिया के तहत निर्वाचन आयोग ने राजनीतिक दलों को बड़ी राहत दी है. चुनाव आयोग 1000 लोगों की मौजूदगी में जनसभा की अनुमति दी है. इसके साथ ही आयोग ने 500 लोगों की अधिकतम क्षमता वाली जगहों पर इनडोर मीटिंग की परमिशन दी है. इससे पहले सिर्फ 300 लोगों को इनडोर मीटिंग में शामिल करने की अनुमति थी.

इसके अलावा डोर-टू-डोर कैंपेनिंग में सिर्फ 20 लोगों की अनुमति दी गई है. इससे पहले सिर्फ 10 लोगों को डोर-टू-डोर कैंपेन की परमिशन थी.

उधर आयोग ने मतदान केंद्रों को कोविड सुरक्षित रखने के लिए हर मतदान केंद्र का अनिवार्य सेनिटाइज़ेशन, सभी व्यक्तियों के तापमान की जांच के साथ ही मतदान केंद्र पर मास्क और दस्ताने देने की योजना बनाई है.

कोविड की वजह से ही आयोग ने सभी पांच राज्यों में पोलिंग बूथ की संख्या भी बढ़ाई है. यूपी की बात करें तो अब यहां 1,74,351 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं जो पिछले चुनाव की अपेक्षा 18.49 फीसदी ज्यादा हैं.

इसके साथ ही उत्तराखंड में 11,647 पोलिंग बूथ होंगे जो पिछले चुनाव के मुकाबले 7.31 फीसदी ज्यादा है. पंजाब की बात करें तो यहां इस बार 24,689 पोलिंग बूथ हैं जो पिछले चुनाव के मुकाबले 9.24 फीसदी ज्यादा है वहीं मणिपुर में 2,959 पोलिंग बूथ पर चुनाव होंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here