केमिस्ट एसोसिएशन को व्यापारियों ने दिया समर्थन

0
745

देहरादून। प्रांतीय उघोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल, दून उघोग व्यापार मंडल, होलसेल कैमिस्ट एसोसिएशन और केमिस्ट एसोसिएशन द्वारा ऑनलाइन दवाओं की बिक्री के खिलाफ शुक्रवार को दून में प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है।
आज त्यागी रोड स्थित एक होटल में पत्रकारों से वार्ता करते हुए दून उघोग व्यापार मंडल के अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल ने कहा कि मल्टीनेशनल कंपनियों द्वारा छोटे और मझौले व्यापारियों को खत्म करने की साजिश की जा रही है। इन छोटे और मझौले व्यापारियों की बदौलत ही देश मंदी और महामारी का दौर भी झेल गया लेकिन मल्टीनेशनल कंपनियां इन्हें खत्म करने पर तुली हुई हैं। दून के कई बड़े—बड़े स्टोर दवाओं का ऑनलाइन बिजनेस शुरू कर रहे हैं जिससे दवा कारोबार पर भी असर पड़ेगा। उन्होंने कहा कि इस तरह यदि छोटे और मझौले व्यापारियों को खत्म कर दिया जाएगा तो आर्थिकी पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा।
प्रांतीय उघोग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के अध्यक्ष विपिन नागलिया ने कहा कि व्यापारियों का विरोध सरकार से नहीं है बल्कि इन कंपनियों से है जो रिटेल और होलसेल का व्यापार खत्म करने में जुटी हैं। इस कारण होलसेल और रिटेल केमिस्टों को भविष्य अंधकार में दिख रहा है। उन्होंने बताया कि कल सभी व्यापारी कांवली रोड स्थित सिद्धार्थ रेजीडेंसी में एकत्र होंगे और वहां से बल्लीवाला चौक स्थित ऑनलाइन कंपनी के स्टोर के बाहर प्रदर्शन करेंगे। वहां से सभी व्यापारी जिला मुख्यालय आएंगे और डीएम को ज्ञापन दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here