कार का शीशा तोड़कर हुई चोरी का खुलासा, तीन गिरफ्तार

0
778

नैनीताल। वैडिंग प्वांइट में खड़ी कार का शीशा तोड़कर की गयी चोरी का खुलासा करते हुए पुलिस ने मात्र कुछ घंटो के दौरान ही घटना में शामिल तीन चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने चुराये गये जेवरात, हजारों की नगदी व अन्य सामान भी बरामद किया है।
जानकारी के अनुसार बीते रोज अंजलि जोशी पत्नी प्रदीश सुधाकर नायर निवासी सुभाष नगर हल्द्वानी द्वारा थाना काठगोदाम में तहरीर देकर बताया गया कि उनकी कार जो कि रॉयल बैंकट हाल के पार्किंग में खड़ी थी, का पीछे से शीशा तोड़कर अज्ञात चोरों द्वारा कार में रखे पर्स को चोरी कर लिया गया। बताया कि पर्स में एक जोड़ी कान के कुंडल(टाप्स) सोने के, एक जोड़ी कान की रिंग चांदी के, गाड़ी की 2 चाबियां, पावर बैंक, 2000 रुपये और कुछ कागजात थे चोरी कर लिये गये है। मामले में पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी। चोरों की तलाश में जुटी पुलिस टीम को कल देर शाम सूचना मिली कि उक्त चोरी में शामिल चोर क्षेत्र में देखे गये है तथा वह कहीं भागने की फिराक में है सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने बताये गये स्थान पर दबिश देकर तीन संदिग्धों को दबोच लिया। जिनके पास से पुलिस ने चोरी किया गया सारा माल भी बरामद कर लिया है। थाने लाकर की गयी पूछताछ में उन्होने अपना नाम रजत कुमार पुत्र स्वर्गीय पूरन चंद्र, राहुल पुत्र पूरन चंद्र व बादल कुमार पुत्र कमल प्रसाद बताया। पुलिस ने उन्हे सम्बन्धित धाराओं के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here