कार चोरी मामले मेें दो गिरफ्तार, दो फरार

0
726

हरिद्वार। ड्राइवर को नशीला लड्डू खिलाकर कार, मोबाइल व पर्स चोरी मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के दो अन्य साथी फरार है जिसकी तलाश में छापेमारी जारी है।
बीते एक दिसंबर को आदर्श कुमार गुप्ता पुत्र वीरेंद्र नाथ गुप्ता निवासी नई दिल्ली द्वारा हरिद्वार नगर कोतवाली में तहरीर देकर बताया गया कि बीते 20 नवंबर को दीनदयाल पार्किंग पर खड़ी उनकी कार मे बैठे उनके ड्राइवर को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा नशीला लड्डू खिलाकर बेहोश कर दिया गया था। ड्राइवर की बेहोशी के बाद वह लोग कार मोबाइल व पर्स चोरी कर ले गए। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी। चोरों की तलाश में जुटी टीम को बीते रोज सूचना मिली की उक्त चोरी में शामिल दो लोग नई दिल्ली इंडस्ट्रियल एरिया के समीप देखे गए हैं सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बताए गए स्थान पर दबिश देकर उन दोनों लोगों को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम सर्वेस उर्पQ शिवराम उर्फ शिवचरण निवासी अलवर राजस्थान व मुन्ना खान पुत्र असगर अली निवासी एटा हाल नई दिल्ली बताया। बताया कि उक्त चोरी में उनके दो साथी और भी थे जिनका नाम मनीष पुत्र शिवराम निवासी अलवर व तस्लीम है। आरोपियों ने बताया कि वह कार को चोरी करने के बाद उसे राजस्थान ले गए थे जहां पैसों के लिए उन्होंने उक्त कार को किसी व्यक्ति को सवा लाख में बेच दिया है बहरहाल पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here