देहरादून जा रही यात्रियों से भरी बस पलटी, 30 घायल 17 गंभीर

0
264

उधमसिंह नगर। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी से देहरादून जा रही यात्रियो से भरी बस बीती देर रात करीब 11.30 बजे किच्छा हाईवे पर अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में बस सवार 30 यात्री घायल हो गए, जिनमें से 17 की हालत गंभीर बनी हुई हैं। वहीं जब यात्रियों के टिकट की जांच की गई तो उनके पास फर्जी टिकट पाए गए। पुलिस अब मामले की जांच में जुटी हुई है। जानकारी के अनुसार लखीमपुर खीरी जिले से 50 यात्रियों को लेकर एक बस (यूके 07 पीए 0427) देहरादून जा रही थी। यात्रियो के अनुसार किच्छा हाईवे पर पहुंचते ही चालक को उल्टी होने लगी। इसपर उसने बस में सो रहे अपने सहयोगी को स्टीयरिंग थमा दिया।कुछ दूर चलने पर सहयोगी ने अचानक ब्रेक लगा दिया, जिससे बस पलट गई। इससे यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। इस दौरान घटनास्थल से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को सूचना दी और घायलों को बस से बाहर निकाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) सितारंगज पहुंचाया। उपचार में जुटे चिकित्सको ने बताया कि 30 यात्रियों को सीएचसी लाया गया, जिनमें 17 की हालत गंभीर है। एक यात्री शमशाद अली पुत्र इमाम अली, निवासी हरेगांव सीतापुर को हल्द्वानी रेफर कर दिया गया है। एएसपी मनोज कत्याल ने बताया कि उन्होंने बस पलटने की सूचना पर अस्पताल जाकर घायलों की जानकारी ली। पूछताछ में पता चला है कि बस चालक ने यात्रियों को फर्जी टिकट दिए थे। मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। जिम्मेदार आरोपितों को गिरफ्तार भी किया जाएगा।    

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here