ब्रिटेन की क्वीन एलिजाबेथ की तबीयत बिगड़ी

0
327

लंदन। ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ की तबीयत ज्यादा खराब हो गई। उनके स्वास्थ्य को लेकर डॉक्टरों ने चिंता जताई और वो उनके इलाज में जुटे हुए हैं। क्वीन एलिजाबेथ एपिसोडिक मोबिलिटी प्रॉब्लम से ग्रसित हैं। बकिंघम पैलेस की ओर जारी बयान में कहा गया है कि डॉक्टरों की सलाह के बाद महारानी चिकित्सकीय देखरेख में हैं। उनका इलाज किया जा रहा है और वो फिलहाल आराम महसूस कर रही हैं। अभी एक दिन पहले ही उन्होंने लिज ट्रस को देश के नए प्रधानमंत्री के रूप में नियुक्त किया था। रॉयटर्स के अनुसार महल के एक सूत्र ने कहा कि तत्काल परिवार के सदस्यों को सूचित कर दिया गया है। एलिजाबेथ 1952 से ब्रिटेन समेत एक दर्जन से अधिक देशों की रानी रही हैं। इस साल की शुरुआत में उन्होंने अपने शासन की 70 वीं वर्षगांठ मनाई थी। वहीं ब्रिटेन की नई पीएम लिज ट्रस ने कहा कि वो महारानी की स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हैं। एलिजाबेथ की तबीयत खराब होने की खबर से पूरा देश चिंतित है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here