बीजेपी चाहती है मैं उनकी पार्टी ज्वाइन करूं : सिसोदिया

0
245

नई दिल्ली । दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सीबाआई के छापे के बाद भाजपा पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि, उन्हें भाजपा की तरफ से भगवा दाल में शामिल होने का ऑफर आया था। उन्होंने कहा कि वो अगर भाजपा में शामिल हो जाते हैं तो उनके खिलाफ ईडी और सीबीआई के सारे मामले बंद कर दिए जाएंगे।
सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा, ‘मेरे पास भाजपा का संदेश आया है- “आप” तोड़कर भाजपा में आ जाओ, सारे सीबीआई- ईडी के केस बंद करवा देंगे। मेरा भाजपा को जवाब- मैं महाराणा प्रताप का वंशज हूँ, राजपूत हूँ। सर कटा लूँगा लेकिन भ्रष्टाचारियो-षड्यंत्रकारियोंके सामने झुकूँगा नहीं। मेरे ख़िलाफ़ सारे केस झूठे हैं। जो करना है कर लो।’
मनीष सिसोदिया के घर शुक्रवार सुबह सीबीआई की टीम ने छापा मारा था । सिसोदिया के अलावा तत्कालीन आबकारी आयुक्त अरवा गोपी कृष्ण के घर पर भी सीबीआई ने रेड डाली थी। सीबीआई दिल्ली की विवादास्पद नई एक्साइज पॉलिसी की जांच कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here