भ्रष्टाचार के आरोप में दो वन दरोगा निलंबित

0
439

हरिद्वार। भ्रष्टाचार के आरोप में हरिद्वार वन प्रभाग के दो वन दारोगाओं को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। इनमें से एक वन दारोगा पर अवैध कटान मामले में रिश्वतखोरी व दूसरे पर पकड़ा गया ट्रैक्टर छोड़ने हेतू रूपये लेने का आरोप है।
वन संरक्षक शिवालिक धीरज पांडे की ओर से जारी वन दारोगा आशुतोष के निलंबन आदेश में कहा गया है कि पेड़ों के अवैध कटान को वैध करने के लिए उन्होंने एक व्यक्ति से रिश्वत मांगी गयी थी और उनका एक और मामले में पैसे मांगने का ऑडियो भी वायरल हुआ था। दोनों ही मामलों की शिकायत की जांच की गयी तो प्रथम दृष्टया आरोप सही पाए गये। इस आधार पर उन्होंने निलंबन आदेश जारी किया है।
वहीं दूसरे मामले में वन दारोगा नंद किशोर पांडे पर वन विभाग द्वारा पकड़ा गया ट्रैक्टर छोड़ने के बदले पैसे मांगने का आरोप है। उनके खिलाफ भी आरोप प्रथमदृष्टया सही पाए गए है। इन सभी बातों के चलते वन संरक्षक शिवालिक धीरज पांडे ने उनका भी तत्काल प्रभाव से निलंबन कर दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here