भर्तियों पर बुरी फंसी भाजपा

0
240

पूर्व स्पीकर प्रेमचंद पहुंचे दिल्ली
नैतिक आधार पर दे सकते हैं इस्तीफा

देहरादून। परिवारवाद और भाई भतीजावाद पर विपक्षी दलों पर तीखे प्रहार करने वाली और भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस का नारा लगाने वाली भाजपा के लिए विधानसभा में हुई बैक डोर भर्तियों का मामला अब उसके लिए गले फंसी हड्डी बन गया है। राज्य के भाजपा नेताओं और पार्टी की छवि को खराब करने वाले इस मुद्दे को लेकर दून से दिल्ली तक चर्चाओं का बाजार गर्म है। मामले की सीबीआई जांच की मांग ने तूल पकड़ लिया है वहीं पूर्व स्पीकर को वित्त मंत्री पद से हटाने की गूंज भी चारों तरफ सुनाई देने लगी है।
माहौल बेहद गर्म है इस बीच प्रेमचंद्र अग्रवाल दिल्ली पहुंच गए हैं। कहां तो यह जा रहा है कि सीएम ने उन्हें किसी कार्यक्रम में अपने प्रतिनिधि के तौर पर भेजा है लेकिन राजनीतिक हलकों में चर्चा है कि भाजपा हाईकमान द्वारा प्रेमचंद्र अग्रवाल को विधानसभा में हुई भर्तियों पर तलब किया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस अत्यंत ही गंभीर मुद्दे पर भाजपा हाईकमान सख्त नाराज है। भाजपा नेताओं के बच्चों और उनके रिश्तेदारों को अनुचित तरीके से दी गई इन नौकरियों के कारण भाजपा की सबका साथ सबका विकास और भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस तथा भाई भतीजावाद की नीतियों को गहरी चोट पहुंची है।
अग्रवाल से हाईकमान के क्या सवाल जवाब होंगे यह तो अलग बात है लेकिन वह इसके डैमेज कंट्रोल के लिए क्या कुछ कर सकते हैं? यह सवाल अब सबसे अहम हो गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा स्पीकर को लिखे पत्र के भावार्थ भी यही निकाले जा रहे हैं कि भाजपा ने प्रेमचंद्र अग्रवाल से अपने हाथ खींच लिए हैं। मुख्यमंत्री द्वारा इन नियुक्तियों की जांच कराने और अवैध पाए जाने पर रद्द करने की बात कहना साफ बताता है कि भाजपा हाईकमान का रुख सख्त है। राजनीतिक हलकों में यह चर्चा आम है कि हाईकमान द्वारा उन्हें नैतिकता के आधार पर वित्त मंत्री पद से इस्तीफा देने का फरमान भी सुनाया जा सकता है।
इस सबके बीच अब स्पीकर रितु खंडूरी जो अभी दिल्ली में ही है उनका फैसला क्या होगा इस पर भी सभी की नजरें लगी हुई है। रितु खंडूरी को पार्टी के शीर्ष नेताओं द्वारा जो रास्ता सुझाया जाएगा सीधे तौर पर उन्हें भी उसके अनुरूप ही फैसला लेना होगा। संभावना यह भी जताई जा रही है कि वह इस मामले की सीबीआई जांच कराने की पहल भी करें। लेकिन यह सब आने वाले एक—दो दिनों में ही साफ हो सकेगा जब वह दून वापस लौट आएंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here