भारतीय सेना को मिले 319 युवा अधिकारी

0
312

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ली परेड की सलामी
युवा सैन्य अधिकारियों पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा

देहरादून। भारतीय सैन्य अकादमी में आज आयोजित की गई पासिंग आउट परेड के दौरान अंतिम पग पार करते ही देश की सेना को 319 युवा अधिकारी मिल गए हैं। परेड में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने परेड की सलामी ली। इस साल कुल 387 कैडेट प्रशिक्षण पूरा कर आज पासिंग आउट परेड का हिस्सा बने। जिसमें भारत के 319 तथा 8 मित्र देशों के 68 कैडेट शामिल थे।

सैन्य अकादमी में आयोजित पासिंग परेड अत्यंत ही सादगी के साथ पूरी की गई। दो दिन पूर्व हुए हेलीकॉप्टर हादसे, जिसमें सीडीएस बिपिन रावत सहित 13 अन्य सैन्य अफसर और जवानों की शहादत के बाद सेना मुख्यालय से मिले निर्देशों के आधार पर पासिंग परेड का आयोजन सादगी पूर्ण रखा गया। इस बार मल्टी एक्टिविटी डिस्पले व लाइट साउंड के कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया था। उल्लेखनीय है कि इस बार पासिंग परेड के अवसर पर जनरल बिपिन रावत को भी आना था।
अपना प्रशिक्षण पूरा कर आज सेना में अफसर बनने के मौके पर परेड के दौरान कैडेटों में भारी जोश और उत्साह देखा गया। जैसे ही इन कैडेटों ने अंतिम पग पार किया वह खुशी से झूम उठे। इस अवसर पर अपने सपूतों को सेना का हिस्सा बनते हुए देखने के लिए देशभर से इन कैडेटों के परिजन भी आए हुए थे जिन्होंने उनके कंधों पर सितारे सजाए और उन्हें बेहतर भविष्य का आशीर्वाद दिया।


परेड के दौरान हेलीकॉप्टर से इन युवा अधिकारियों पर पुष्प वर्षा की गई तो उनके चेहरे खुशी और गर्व से खिल उठे। उल्लेखनीय है कि इस बार पास आउट हुए कैडेटों में सर्वाधिक कैडेट 43 उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के 42 कैडिट अधिकारी बने हैं। इस अवसर पर उत्तराखंड के राज्यपाल सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here