भारत की हरनाज कौर संधू ने जीता मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब

0
698

नयी दिल्ली। भारत की मॉडल हरनाज कौर संधू ने मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब जीत लिया है। 21 साल बाद भारत ने मिस यूनिवर्स का ताज जीता है। साल 2000 में लारा दत्ता ने मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था। चंडीगढ़ की हरनाज खिताब जीतने वाली तीसरी भारतीय महिला बन गई हैं। इससे पहले सुष्मिता सेन ने 1994 और लारा दत्ता ने 2000 में मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था। 21 साल की हरनाज ने 75 देशों के प्रतियोगियों को पछाड़ते हुए 21 साल के लंबे अंतराल के बाद किसी भारतीय ने इस खिताब को अपने नाम किया। मिस यूनिवर्स का ताज अपने नाम करने वाली हरनाज कौर संधू ने साल 2017 में मिस चंडीगढ़ का खिताब भी जीता था।
बता दें कि यह प्रतियोगिता इजराइल के ईलात में आयोजित हुई। अब त‍क सबसे ज्‍यादा 8 बार मिस यूनिवर्स बनने का खिताब अमेरिका के पास है। इसके अलावा 7 खिताब के साथ वेनेजुएला दूसरे पायदान पर है। वहीं, तीसरे नम्‍बर पर प्‍यूरटो रिको है, यह पांच बार खिताब जीत चुका है।
हरनाज पेशे से एक मॉडल हैं। वर्तमान में हरनाज चंड़ीगढ़ में रह रही हैं। इन्‍होंने शुरुआती पढ़ाई चंड़ीगढ़ के श‍िवालिक पब्लिक स्‍कूल से की और इसी शहर से ग्रेजुएशन करने के बाद अब मास्‍टर्स कर रही हैं। पढ़ाई के साथ ही हरनाज ने कई ब्‍यूटी पेजेंट्स में हिस्‍सा लिया और खिताब अपने नाम भी किया। हरनाज ने 2017 में टाइम्स फ्रेश फेस मिस चंडीगढ़, 2018 में मिस मैक्स इमर्जिंग स्टार, 2019 में फेमिना मिस इंडिया पंजाब और 2021 में अब मिस यूनिवर्स इंडिया का खिताब जीता।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here