भाजपा पर भारी पड़ता असंतोष

0
381

चुनाव से पूर्व राज्य की सत्ताधारी पार्टी में जिस तरह के असंतोष के स्वर सुनाई दे रहे हैं वह अच्छे भविष्य के संकेत नहीं है। रायपुर विधानसभा क्षेत्र में एक कॉलेज के कार्यक्रम में जिस तरह की तू—तू , मैं—मैं भाजपा के क्षेत्रीय विधायक उमेश शर्मा और अन्य पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच देखी गई वह विधायक और पार्टी दोनों में से किसी के भी हित में नहीं है। उमेश शर्मा व क्षेत्र के अन्य भाजपा नेताओं के बीच लंबे समय से अदावत की यह लड़ाई जारी है। जो अब अपने चरम पर पहुंचती दिख रही है। बीते कल रुड़की में भी भाजपा नेताओं के बीच गणेशपुर चौक पर लगाई गई छत्रपति शिवाजी की प्रतिमा के सिलापट पर विधायक का नाम न लिखे जाने को लेकर दो गुटों के बीच जिस तरह की झड़पें देखने को मिली वह इसका एक और नमूना है। इसके पूर्व राजपूत क्षेत्र के विधायक खजान दास के खिलाफ अंबेडकर मंडल की महिलाएं खुले विरोध में उतर आई थी। यही नहीं पौड़ी के विधायक मुकेश कोली के खिलाफ भाजपा के कार्यकर्ता उग्र तेवर दिखा चुके हैं। ऐसे एक नहीं कई अन्य मामले अब तक सामने आ चुके हैं जो भाजपा कार्यकर्ताओं में अपने ही जनप्रतिनिधियों के प्रति असंतोष का प्रमाण है। भले ही भाजपा के बड़े नेता इस असंतोष को लेकर यह कहे कि बड़ी पार्टी है ऐसी छोटी मोटी बातें होती ही रहती हैं। लेकिन स्वयं को सबसे अनुशासित पार्टी कहने वाली भाजपा में जिस तरह कि यह अनुशासनहीनता देखने को मिल रही है वह हैरान करने वाली है। तथा भाजपा के नीति निर्माताओं के लिए चिंतनीय है। भाजपा के नेताओं में हो रही इस आपसी कुर्ता घसीटन को विपक्षी कांग्रेस मुद्दा बना चुकी है। विधायकों पर महिलाओं के यौन शोषण के आरोपों से लेकर कार्यकर्ताओं के साथ होने वाली इन झड़पों को अगर भाजपा के शीर्ष नेता मामूली बातें मान रहे हैं तो वह बड़े मुगालते में हैं कार्यकर्ताओं के दम पर चुनाव जीतने की बात करने वाले इन नेताओं के लिए यह विचारणीय है कि इन कार्यकर्ताओं की नाराजगी पार्टी व चुनाव पर कितनी भारी पड़ सकती है। उमेश शर्मा जैसे वह विधायक और मंत्री जो कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए हैं उनकी मनोदशा पर इसका क्या प्रभाव पड़ रहा है? क्या वह अब भाजपा में आने को एक भूल मान रहे हैं या वह भाजपा में अब घुटन महसूस कर रहे हैं। अगर भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने इसको सही से समझने की कोशिश नहीं की तो यह आगामी चुनाव में भाजपा पर बहुत भारी पड़ सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here