भाजपा की बैठकों में कुर्सियां खाली क्यों?

0
445

अपने ही नेता व कार्यकर्ता काट रहे कन्नी
मदन कौशिक की सफाई इतने ही लोगों को बुलाया

देहरादून। भले ही भाजपा के नेताओं द्वारा अब की बार 60 पार का नारा लगाया जा रहा हो लेकिन उनके इस नारे पर उनके ही नेता और कार्यकर्ता बैठकों में अपनी अनुपस्थिति से सवाल खड़े कर रहे हैं जिससे साफ संकेत मिल रहा है कि भाजपा में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है।
चुनावी तैयारियों में जुटी भाजपा द्वारा इन दिनों बैठकों का आयोजन किया जा रहा है। चुनावी तैयारियों व भावी रणनीति की तैयारियां करने के लिए बुलाई गई इन बैठकों में जो अजीबोगरीब नजारा देखने को मिल रहा है वह हैरान करने वाला है। कुर्सियां खाली पड़ी रहती हैं और संगठन के नेता, पदाधिकारी आधी संख्या में भी उपस्थित नहीं होते हैं। आज भाजपा प्रदेश मुख्यालय में आयोजित की जाने वाली जनप्रतिनिधियों की बैठक में भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला। गिने—चुने लोगों के बैठक में पहुंचने पर प्रदेश अध्यक्ष को बैठक का स्थान बदलना पड़ा।
प्रदेश प्रभारी महेश जोशी और दुष्यंत गौतम सहित तमाम नेताओं की मौजूदगी में होने वाली इस जनप्रतिनिधियों की बैठक में जिला अध्यक्षों, ब्लॉक प्रमुखों,ं मेयर और नगर पालिका अध्यक्ष तथा नगर पंचायत अध्यक्षों को बुलाया गया था लेकिन इस बैठक में चंद लोगों के ही पहुंचने से कार्यक्रम में रंग में भंग पड़ गया और बैठक का स्थान बदलना पड़ा।
बीते कल भी भाजपा ने पूर्व मंत्री विधायक और पदाधिकारियों की बैठक बुलाई। लेकिन इस बैठक में भी एक तिहाई लोग ही पहुंचे थे। भाजपा के नेता अपने ही नेता और कार्यकर्ताओं की इस उपेक्षा को देखकर हैरान परेशान हैं। हालांकि प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक इस बारे में यही कह रहे हैं कि जितने लोगों को बुलाया गया था उतने ही लोग आए हैं लेकिन यह सच नहीं है।
पिछले चुनाव में 70 में से 57 सीट जीतकर सत्ता में पहुंचने वाली भाजपा ने यह करिश्मा अपने कार्यकर्ताओं के दम पर ही किया था लेकिन भाजपा के कार्यकर्ता अगर अब पार्टी में अपनी उपेक्षा को लेकर कन्नी काटते दिख रहे हैं तो यह उसके लिए अच्छे संकेत नहीं कहे जा सकते हैं। अपनी इस उपेक्षा को लेकर विधायक व मंत्रियों से लेकर हर छोटे—बड़े कार्यकर्ता द्वारा दबी जुबान से कहा जा रहा है लेकिन खुलकर सामने आने की कोई तैयार नहीं है। आज ही भाजपा की चुनाव प्रबंध समिति की बैठक होने वाली है देखना होगा कि इस अहम बैठक में कौन आता है और कौन नहीं आता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here