भाजपा के मुस्लिम कार्यकर्ता से मारपीट, 10 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

0
676

भाजपा के लिए प्रचार करने व वोट देने का मामला

रुद्रपुर। भाजपा संगठन से जुड़े एक मुस्लिम कार्यकर्ता ने भाजपा के लिए काम करने पर अपने ही समुदाय के कुछ लोगों पर मारपीट करने का आरोप लगाया गया है और अपनी सुरक्षा की मांग की गई है।
मामला रुद्रपुर का है जहां भाजपा के जिला संगठन मंत्री अनीश मिंया ने अपनी ही बिरादरी के लोगों के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया गया है अनीश का आरोप है कि कुछ लोगों को उसका भाजपा का प्रचार करना तथा भाजपा को वोट देना नागवार लगता है। भाजपा संगठन के साथ जुड़े होने और भाजपा का प्रचार करने के कारण उसके कुछ पड़ोसी उससे रंजिश रखते हैं।
अनीस ने अपने 10 पड़ोसियों के खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई है और उन पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए अपने व अपने परिवार को उनसे जान माल का खतरा होने की बात कही गई है। अनीश का कहना है कि उसने विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा का प्रचार किया था तथा भाजपा को वोट दिया था जिसके बाद से उसे कुछ लोगों द्वारा डराया धमकाया जा रहा था। उसने 10 लोगों पर अपने साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है। अनीस ने इन लोगों से अपनी जान को खतरा बताते हुए सुरक्षा की मांग भी की है। जिन लोगों के खिलाफ अनीस ने रिपोर्ट दर्ज कराई है वह उसके पड़ोसी हैं तथा सभी मुस्लिम समुदाय से ही हैं।
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है अभी तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है पुलिस इस घटना के पीछे अन्य कारणों के होने की जांच भी कर रही है। उत्तराखंड में भले ही यह अपनी तरह का पहला मामला है लेकिन यूपी में इस तरह की कई घटनाएं सामने आ चुकी है पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here